चीन के एक्शन किंग जैकी चैन ने कहा, मैं जिंदा हूं
तीसरी बार भी चीन के एक्शन किंग और फिल्म एक्टर जैकी चैन की मौत की खबर अफवाह निकली। जैकी चैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी कि वह अभी जिंदा हैं। जैकी पिछले हफ्ते आमिर खान की फिल्म 'पीके' के प्रीमियर के मौके पर चीन
मुंबई। तीसरी बार भी चीन के एक्शन किंग और फिल्म एक्टर जैकी चैन की मौत की खबर अफवाह निकली। जैकी चैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी कि वह अभी जिंदा हैं। जैकी पिछले हफ्ते आमिर खान की फिल्म 'पीके' के प्रीमियर के मौके पर चीन में थे। इसके बाद से ही यह अफवाह फैल गई कि जैकी चैन अब इस दुनिया में नहीं रहे।
फेसबुक पर लिखा, मैं जिंदा हूं...
जैकी चैन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'मैं जब विमान से उतरा, तो अपनी मौत की दो खबरें सुनकर चौंक गया। सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि आप लोग चिंता न करें। मैं जिंदा हूं। दूसरा मेरे नाम से जारी हो रहे नकली पेजों के संदेशों को नजरंदाज करें। ये मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज है और मेरा सिर्फ वीबो ही आधिकारिक पेज है। सबको बहुत प्यार...!
पहले भी मर चुके हैं जैकी!
जैकी चैन की मौत की खबरें पहले भी आती रही हैं। यह पहली बार नहीं है, जब जैकी चैन की मौत की झूठी अफवाह इंटरनेट पर उड़ाई गई है। इससे पहले साल 2011 में भी एक फेसबुक पेज जैकी चैन 'रेस्ट इन पीस' काफी वायरल हुआ था। इससे जैकी के प्रशंसक सदमे में चले गए थे। उसके बाद ऐसी ही मौत की अफवाह 2013 में भी इंटरनेट पर आ चुकी है।
आमिर संग काम करेंगे जैकी
जैकी पिछले सप्ताह आमिर खान की फिल्म 'पीके' के प्रीमियर के लिए चीन में थे। आमिर की 'पीके' जल्द चीन में रिलीज होने वाली है। वैसे बता दें कि भारत और चीन के सहयोग से बनने जा रही फिल्म 'कान फू योग' में आमिर और जैकी साथ काम करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।