Ileana D'Cruz Photo: सुहाना ख़ान के बाद अब इलियाना डिक्रूज़ ने अपनी बॉडी को लेकर लिखी ये बातें, गिनाई कमियां
इलिया डिक्रूज़ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि पहले उन्हें महसूस होता था कि उनके शरीर में बहुत सारी कमियां हैं। लेक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने हाल ही में अपने रंग और हाइट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। ये पोस्ट उन ट्रोलर्स के लिए मुंहतोड़ जवाब था जो उन्हें उनके रंग, नैन-नक्श और हाइट के लिए ट्रोल करते हैं। सुहाना ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो ब्राउन हैं और उनकी हाइट 5’3 है, लेकिन वो बहुत खुश हैं। सुहाना के इस पोस्ट की काफी चर्चा हुई थी।
इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज़ शेयर की थीं और लिखा वो ब्राउन हैं, लेकिन बहुत खुश हैं। सुहाना और चित्रांगदा के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस इलिया डिक्रूज़ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि पहले उन्हें महसूस होता था कि उनके शरीर में बहुत सारी कमियां हैं। लेकिन अब वो ये मान चुकी हैं कि इन कमियों के साथ ही उनका शरीर खूबसूरत है।
इलियाना ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो बहुत हॉट लग रही हैं। वो शिप पर खड़ी हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की मॉनोकनी पहनी हुई हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि मैं कैसी दिखती हूं। मुझे चिंता थी कि मेरे हिप्स बहुत चौड़े हैं, मेरी जांघें भी बहुत भद्दी हैं, मेरी कमर पर्याप्त पतली नहीं है, मेरा पेट फ्लैट नहीं है, मेरे स्तन पर्याप्त बड़े नहीं हैं, मेरे हाथ बहुत बड़े हैं, नाक बिल्कुल सीधी नहीं है, होंठ ठीक नहीं हैं....मुझे चिंता थी कि मैं पर्याप्त लंबी नहीं हूं, बहुत सुंदर नहीं हूं, बहुत मज़ाकिया नहीं हूं, ज्यादा स्मार्ट नहीं हूं। मुझे यह एहसास नहीं था कि मैं परफेक्ट होने के लिए नहीं बनी। मैं तो इन कमियों के साथ खूबसूरत बनी हूं। अलग, यूनीक.... हर दाग और हर कमी मुझे मैं बनाती है। इसलिए मैंने ख़ुद रोक लिया...मैंने दुनिया के हिसाब से ख़ुद सुदर बनाने की कोशिश बंद कर दी। मैंने ख़ुद को इसमें फिट करने की कोशिश बंद कर दी..’।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।