Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ileana D'cruz का नौंवे महीने में हुआ ऐसा हाल, एक्ट्रेस को सता रही ये चीज, जल्द देंगी बच्चे को जन्म

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 11:07 AM (IST)

    Ileana dcruz Pregnancy बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तब से वह इस खूबसूरत जर्नी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं। नौवें महीने में इलियाना को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में एक्ट्रेस ने बात की है।

    Hero Image
    Ileana Dcruz shares post on her difficult nine month pregnancy journey. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ileana D'Cruz Pregnancy: साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में हैं। इलियाना जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनका नौंवा महीना चल रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस का हाल थोड़ा बेहाल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहने वाली इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, इलियाना ने बताया कि नौवें महीने में उन्हें थकान हो रही है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रही हैं।

    नौवें महीने में इलियाना का हाल हुआ बेहाल

    इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की है। नो-मेकअप लुक में एक्ट्रेस टैंक टॉप में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुझे कुछ काम निपटाने हैं, लेकिन नौ महीने की यह थकान सचमुच सता रही है।"

    किसे डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज?

    36 साल की इलियाना डिक्रूज ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, हर कोई उनके पार्टनर के बारे में जानना चाहता है। एक्ट्रेस की शादी भी नहीं हुई है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि वो लकी पार्टनर कौन है, जिसे एक्ट्रेस डेट कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलियाना बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा दिखाया है।

    इलियाना डिक्रूज का करियर

    साल 2006 में इलियाना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म Devadasu से एक्टिंग डेब्यू भी किया। फिर वह तमिल फिल्मों में नजर आईं। साउथ इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद इलियाना ने फिल्म 'बर्फी' (2012) से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए इलियाना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

    अपनी पहली हिंदी सुपरहिट फिल्म के बाद इलियाना ने 'बादशाहो', 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम' और 'पागलपंती' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।