इस कारण Raid 2 से दूर हुई थीं Ileana D Cruz, बोलीं- 'समय के साथ प्राथमिकता बदल जाती है'
इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने रेड 2 (Raid 2) का हिस्सा न होने को लेकर खुलकर बात करते हुए प्रोजेक्ट से दूर होने की असली वजह का खुलासा किया है। इलियाना का मानना है कि समय के साथ इंसान की प्राथमिकता बदलती जाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था। इसका कारण उनकी नई जिम्मेदारी, यानी मां बनना, है। इलियाना ने 2023 में अपने पहले बेटे, कोआ फीनिक्स डोलन, का स्वागत किया था। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह फिल्मों में काम करने को बहुत मिस करती हैं, लेकिन अभी उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।
फिल्म से बाहर होने की वजह
उन्होंने कहा, “मैं भी फिल्मों में काम करना मिस करती हूं और मुझे ‘रेड 2’ का हिस्सा बनना पसंद होता। ‘रेड’ मेरे लिए खास फिल्म थी, और मालिनी का किरदार निभाना बहुत खास अनुभव था। मेरे डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और अजय के साथ काम करना शानदार था। लेकिन ‘रेड 2’ के मेकर्स ने मुझे ऑफर दिया, तब मैंने अभी-अभी अपने बच्चे को जन्म दिया था, और मेरी प्राथमिकताएं अब अलग हैं।”
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड के लिए वरदान बने अजय देवगन, 18वें दिन 200 करोड़ से बस इतनी दूर मूवी
इलियाना ने की वाणी कपूर की तारीफ
इलियाना ने ‘रेड 2’ में उनकी जगह लेने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने प्रोमो में वाणी को देखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में अपनी खास छाप छोड़ी होगी।” इलियाना ने 2023 में माइकल डोलन से शादी की और अगस्त में अपने बेटे को जन्म दिया। हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की भी घोषणा की, जिससे फैंस में उत्साह है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ का जलवा
‘रेड 2’ 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में अजय देवगन ने अमय पटनायक का किरदार दोबारा निभाया, जबकि रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इलियाना ने 2018 की फिल्म ‘रेड’ में मालिनी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था।
इलियाना ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम AMA सेशन में मां बनने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि मातृत्व सबसे मुश्किल लेकिन सबसे खूबसूरत अनुभव है। वह जल्द ही फिल्मों में वापसी की योजना बना रही हैं और ‘दो और दो प्यार’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।