Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards: ड्रेस के कारण आईफा के कारपेट पर लड़खड़ाई राखी सावंत की चाल, मुंह के बल गिरते- गिरते बचीं

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 11:35 AM (IST)

    पैनडेमिक के चलते आईफा लंबे समय से टलते- टलते अब जाकर 2022 में अबू धाबी में हो पाया है। जो कि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी का 22वां संस्करण है। इस मेगा ग्रैंड अवॉर्ड शो में स्टार्स का एक मेला सा देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    IIFA Awards, Rakhi Sawant, Rakhi Sawant at IIFA, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड का जाना माना अवार्ड शो आईफा दो साल बाद अब आखिरकार दुबई में शुरू हो चुका है। शो में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की और स्टार्स का एक मेला सा देखने को मिला है। सभी ने अपने लुक से ग्रीन कारपेट पर चार चांद लगाया। ऐसे में एक अभिनेत्री अपनी डिजाइनर ड्रेस और हील्स के चलते हादसे का शिकार होते- होते बची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत आईफा में अपने नए- नवेले बॉयफ्रेंड आदिल के साथ पहुंची। इस दौरन राखी ने रेड कलर की ड्रेस और हाई हील्स पहना था। जब वे ग्रीन कारपेट पर कैमरे के सामने तस्वीरें देने आईं तो हील्स में उनकी ड्रेस फंस गई और राखी के पैर लड़खड़ा गए। हालांकि, पास ही खड़े आदिल ने राखी को तुरंत अपना हाथ देकर सपोर्ट दिया और उन्हें मुंह के बल गिरने से बचा लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    राखी के ग्रीन कारपेट के इस वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट भी किया है। ज्यादातर नेटीजन ने राखी के गिरने से ज्यादा ध्यान उनके बॉयफ्रेंड पर दिया। सभी ने कमेंट करते हुए पूछा कि आदिल कब तक है राखी की लाइफ में रहने वाले हैं और फिर उसके बाद ड्रामा क्वीन फिर से कैसे रिएक्ट करने वाली हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अब क्या राखी नए बॉयफ्रेंड के साथ फिर से बिग बॉस में जाने का प्लान कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    राखी सावंत के अलावा IIFA अवॉर्ड्स में टाइगर श्रॉफ, हनी सिंह, नोरा फतेही, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और गुरु रंधावा समेत कई सेलेब्स की परफॉर्मेंस ने खूब लाइमलाइट बटोरी। पैनडेमिक के चलते आईफा लंबे समय से टलते- टलते अब जाकर 2022 में अबू धाबी में हो पाया है। जो कि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी का 22वां संस्करण है। इस मेगा ग्रैंड अवॉर्ड शो की मेजबानी बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान कमेडियन मनीष पॉल और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ मिलकर कर रहे हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)