Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Katrina Kaif Bonding: कटरीना के नाम की घोषणा होते ही ख़ुशी से झूम उठे सलमान खान, देखें वायरल वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    IIFA Awards 2019 Salman Khan Katrina Kaif Bonding जब कटरीना परफॉर्म कर रही थीl तब सलमान खान पहली पंक्ति में बैठकर डांस देख रहे थेl

    Salman Khan Katrina Kaif Bonding: कटरीना के नाम की घोषणा होते ही ख़ुशी से झूम उठे सलमान खान, देखें वायरल वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl हाल ही में संपन्न हुए आइफा अवार्ड्स 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें सलमान खान को कटरीना कैफ के नाम की घोषणा होते ही ख़ुशी से सीट से खड़े होकर तालियां बजाते हुए देखा जा सकता हैl दरअसल जैसे ही शो के होस्ट ने इस बात की घोषणा की कि अगला परफॉरमेंस कटरीना कैफ का होगाl ख़ुशी के मारे सलमान खान अपने सीट से उठ गए और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और खुश होने लगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने इतना तेज रिएक्शन दिया कि अगल-बगल के लोगों की नजरें उनपर पड़ने लगीl आइफा अवार्ड में कटरीना कैफ ने भी लाइव परफॉर्म किया हैl जब कटरीना परफॉर्म कर रही थीl तब सलमान खान पहली पंक्ति में बैठकर इस डांस को देख रहे थेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    SALMAN'S Reaction On KATRINA'S Entry❤️😍 #iifa Sal-Kat Moment🥰🥰😘 --- Bhai? Bhai! @beingsalmankhan . . #iifa20 #iifahomecoming #nexaexperience purple Bollywood ❤️❤️❤️❤️❤️🙃🙃🙃🙃❤️❤️ ❤️❤️❤️ love song. ....... #dabbang @s_a_y_e_b #dabbang3 #dabbang3 @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @shreyaghoshal @vishaldadlani @shekharravjiani @nakash_aziz @kamil_irshad_official @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official #SalmanFcAssam . @_s_a_y_e_b #beingsalmankhan #salman #beingsalmankhanfans #salmankhan #salmankhanturkey #bharat #salmankhanfanturkey #salmaniacs #salmankhanrules #salmankhanfans #salmankhanmerijaan #beingsalman #beingintouch #salmankhangoldenheart #salmankhanworldwidefans #salmansmile #bajrangibhaijaan #salmanspreadslove #salmankhanworldwidefans

    A post shared by 🅱🅴🅸🅽🅶🆂🅰🅻🅼🅰🅽🅺🅷🅰🅽 (@b_e_i_n_g_salmanic) on

    सलमान खान ने अपने इस उत्साह से इस मौके पर उपस्थित लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में एक साफ़ संदेश भी दिया है कि वह और कटरीना कैफ कितने क्लोज हैंl गौरतलब है कि सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भारत में भी नजर आई थीl इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सुनील ग्रोवर की भी अहम भूमिका थींl

    कटरीना कैफ की जगह इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था लेकिन अचानक उनकी शादी की डेट आने कारण उन्होंने फिल्म से अपना नाम पीछे खींच लिया था और ऐन मौके पर फिल्म भारत में कटरीना कैफ को लिया गया थाl इसके चलते सलमान खान और कटरीना कैफ की बॉन्डिंग और मजबूत हुई कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही उन्होंने तुरंत इस फिल्म की कहानी सुनकर फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया थाl

    यह भी पढ़ें: IIFA Award 2019 में छाई आलिया भट्ट को आया गुस्सा, बॉडीगार्ड से की बदतमीजी, हुई ट्रोल

    सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैl हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की हैंl 

    फोटो क्रेडिट - b_e_i_n_g_salmanic instagram video grab