Karan Johar ने खुद को बताया बॉलीवुड का Emperor, तो Kartik Aaryan ने भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब
Kartik Aaryan और Karan Johar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों जमकर एक दूसरे की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। बातों बातों में तो करण जौहर कार्तिक आर्यन से कह देते हैं कि वो बॉलीवुड के एम्पेरर (Emperor) हैं। तो एक्टर ने भी डायरेक्टर की जमकर खिंचाई कर दी। आइए बताएं दोनों ने एक दूसरे को ऐसा क्यों कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहार फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक मान जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। अक्सर उन पर आरोप लगता है कि वो आउटसाइडर्स को मौका नहीं देते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर उनको इस वजह से ट्रोल भी किया जाता है। इस बीच कार्तिक आर्यन के साथ उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
कौन है बॉलीवुड का शाही?
दरअसल, ये वीडियो IIFA 2025 अवॉर्ड्स का है जिसे करण और कार्तिक मिलकर होस्ट करने वाले हैं। इसी के लिए दोनों अपनी लाइनें रिहर्सल कर रहे थे, जिस दौरान ये वीडियो कैप्चर किया गया है। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों सितारे एक-दूसरे को टॉन्ट करते हैं कि भारतीय सिनेमा का असली “शाही” कौन है। वीडियो की शुरुआत करण के यह कहने से होती है, 'शाही का मतलब कुछ होता है कार्तिक। मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नही।' जिस पर कार्तिक कहते हैं, 'अगर तुम बादशाह हो तो मैं भारतीय सिनेमा का राजकुमार हूं।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui के हाथ से निकली 8.3 की रेटिंग वाली सीरीज, डेब्यू के साथ एक्टर ने बना दिया था रिकॉर्ड
करण ने दिया ऐसा रिएक्शन
करण जौहर आगे कहते हैं, 'हे भगवान तुम और रॉयल्टी, असली रॉयल्टी में हूं।' आगे वो कार्तिक की तरफ ताली बजाते हैं, जिसके बाद कार्तिक उनके बदले वजन पर मजाक करते हुए पूछते हैं, 'आप इतने पतले कैसे हुए हो, ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया है और जौहर बाकी है।' इसके बाद अपनी फिल्म शहजादा पर मजाक करते हैं जिसमें कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया था।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में वो अभिनेत्री श्रीलीला के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। बता दें कि फिल्म का निर्देशक अनुराग बसु कर रहे हैं। यह एक म्यूजिकल फिल्म होगी। फिल्म का पहला लुक 15 फरवरी को रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़ें- 'वेलकम' में नजर आए RDX का बेटे का चार्म देख हो जाएंगे दीवाने, 14 साल के बाद कमबैक कर मचाया तहलका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।