Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA 2022: आईफा के ग्रीन कारपेट पर जलवा बिखेरने उतरे कलाकार, यो यो हनी सिंह, अनन्या पांडे व सारा अली खान ने बांधा समा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 06:05 AM (IST)

    IIFA 2022 आईफा 2022 की धमाकेदार शुरुआत हुई हैl यह अबू धाबी के यश आइलैंड में हो रहा हैl इसमें कई कलाकार भाग ले रहे हैl ग्रीन कारपेट पर अनन्या पांडे सारा अली खान और यो यो हनी सिंह ने वॉक किया हैl

    Hero Image
    IIFA 2022: आईफा अवार्ड्स को लेकर कलाकार उत्साहित हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl IIFA 2022: आईफा 2022 अबू धाबी के यश आईलैंड में हो रहा हैl अब ग्रीन कारपेट पर कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया हैl हाल ही में यो यो हनी सिंह ग्रीन कारपेट पर नजर आए हैंl खास बात यह है कि इस अवसर पर उन्होंने गले में एक छिपकली के आकर का बना नेकलेस पहन रखा थाl इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे ने एक वन पीस ड्रेस पहन रखा था

    वहीं अनन्या पांडे ने एक वन पीस ड्रेस पहन रखा थाl

    सारा अली खान ने ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा था

    इसके अलावा सारा अली खान ने ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा थाl

    नेहा कक्कर ने लाल कलर का आउटफिट पहनकर वॉक किया है

    वहीं सिंगर नेहा कक्कर ने लाल कलर का आउटफिट पहनकर आईफा रॉक पर वॉक किया हैl

    जाहराह खान ने ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट गाउन पहनकर वॉक किया है

    एक्ट्रेस जाहराह खान ने ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट गाउन पहनकर वॉक किया हैl

    असीस कौर पिंक कलर का गाउन पहनकर वॉक करती नजर आई

    इसके अलावा इस अवसर पर असीस कौर भी पिंक कलर का गाउन पहनकर वॉक करती नजर आईl इसके पहले शो में गुरु रंधावा रिहर्सल करते नजर आएl वहीं शो में भाग लेने फरदीन खान और गौहर खान भी पहुंचे हैंl

    टाइगर श्रॉफ भी जमकर डांस रिहर्सल करते नजर आए

    टाइगर श्रॉफ भी जमकर डांस रिहर्सल करते नजर आए और उन्होंने भी इस अवसर पर कड़ी मेहनत कीl गौरतलब है कि आईफा में भाग लेने सलमान खान, सारा अली खान और रितेश देशमुख जैसे कई कलाकार पहुंचे हैंl सभी इस बार की आईफा को लेकर उत्साहित हैंl

    आईफा को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं

    आईफा अवार्ड कोरोना के बाद पहली बार हो रहा हैl इस बार के आईफा को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैंl वहीं इस अवसर पर नोरा फतेही और ध्वनि भानुशाली जैसी कलाकार परफॉर्म करने वाली हैंl सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैl

    comedy show banner
    comedy show banner