Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFI Goa 2022:आरआरआर की स्क्रिप्ट लिखने वाले केवी विजयेंद्र प्रसाद को महाकाव्यों से मिलती है कहानी की प्रेरणा

    IFFI Goa 2022 मंगलवार को बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार करने वाले राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने द मास्टर्स राइटिंग प्रोसेस एक वर्कशॉप में खुलासा किया है कि उन्होंने स्क्रिप्ट लिखने की प्रेरणा महाभारत और रामायण जैसे महाकाव्यों से मिलती है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    IFFI Goa 2022> RRR and Bhahubali script writer KV Vijayendra Prasad gets write story inspiration from indian epics.

    नई दिल्ली, जेएनएन। IFFI Goa 2022: गोवा में चल रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, 2022 में मंगलवार को युवा स्क्रिप्ट राइटर्स के लिए महोत्सव ने द मास्टर्स राइटिंग प्रोसेस नाम एक वर्कशॉप का आयोजन किया था, जहां आरआरआर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने उन्हे शानदार स्क्रिप्ट लिखने के अनुभव साझा किए और बताया कि अपनी फिल्मों की कहानी लिखने की प्रेरणा उन्हें भारतीय महाकाव्यों से मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी समाचार वेबसाइट वैयारटी की खबर के अनुसार केवी विजयेंद्र ने अपनी मास्टरक्लास में युवा कहानीकारों को अपनी कहानी लिखने की प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा, वो लिखने के लिए महाभारत, रामायण जैसे महाकाव्यों से प्रेरणा लेते हैं और फिर कहानी पर विचार कर उसको लिखते हैं। दिग्गाज राइटर ने अपने स्क्रिप्ट राइटिंग की जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, मैंने 40 के दशक के उत्तरार्ध में भूख से प्रेरित होकर स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया और इस क्राफ्ट को सीखने के लिए मुझे एक शॉर्टकट की आवश्यकता थी।

    तेजी से दौड़ाओं दिमाग

    मैं क्लासिकल फिल्म शोले और सलीम-जावेद की जोड़ी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने अपनी पसंदीदा फिल्मों को बार-बार देखकर बहुत कुछ सीखा है, अगर आप साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म माया बाजार को देखेंगे तो अब भी आपको एक भी बेकार फेम नहीं देखने को मिलागा। इसलिए किसी भी सीन को बर्बाद न करें, बस जितनी तेजी से दिमाग दौड़ा सकते हो दौड़ाओं।

    साथ ही उन्होंने बताया कि वो हमेशा अपनी कहानी और पात्रों के लिए दर्शकों के अंदर एक भूख पैदा करने की कोशिश करता हूं और ये मुझे कुछ अलग बेहतरीन बनाने के लिए भी मजबूत करता है। दिमाग में ही लिख लेते हैं कहानी मैं पूरी कहानी को अपने दिमाग में बना लेता हूं और अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कहानी को पास कर देते हैं तो फिर मैं कहानी को लिखवाता हूं।

    आरआरआर के अगले पार्ट कर रहे हैं काम

    आपको बता दें कि वी विजयेंद्र प्रसाद इन दिनों ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं। इसका खुलासा खुद उनके बेटे और आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने एक सवाल का जवाब देते हुए किया था।

    अनुपम खेर साझा करेंगे एक्टिंग का अनुभव

    आपको बता दें कि बुधवार यानी 23 नवंबर को फिल्म महोत्सव में परफॉर्मिंग फॉर स्क्रीन और थिएटर की मास्टरक्लास में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इंडस्ट्री में आने वाले युवा को एक्टिंग की बारीकियां सीखाने वाले हैं। उनकी ये क्लास शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगी।

    इस फेस्टिवल का शुभारंभ रविवार को 20 नवंबर से शुरू हो चुका है और ये 28 नवंबर को समापन होगा। इस महोत्सव में इस बार 25 फीचर फिल्में और 20 गैर फीचर फिल्मों के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करने वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Blurr OTT Release Date: तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?