IFFI 2024: गोवा फिल्म फेस्टिवल में इन फिल्मों का होगा प्रीमियर, मनीष मल्होत्रा की मूवी का नाम भी शामिल
55th International Film Festival Of India नवंबर का महीना चल रहा है और कुछ दिन बाद मनोरंजन जगत का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) भी लौटने वाला है। इस महीने की 20 तारीख से इसकी शुरुआत होनी है। इस बीच गोवा में आयोजित होने वाले इस समारोह में दो फिल्मों की स्क्रीनिंग फाइनल हो गई है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। 55th IFFI 2024: गोवा में हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन होने जा रहा है। हर साल नवंबर के महीने के अंत में आईएफएफआई को आयोजित किया जाता है, जिसमें देश और दुनिया की फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है। इस मामले में अब दो हिंदी फिल्मों के नामों पर मुहर लग गई है।
सान्या मल्होत्रा की मिसेज का होगा प्रीमियर
जियो स्टूडियोज और बावेजा स्टूडियोज की दमदार ड्रामावाली फिल्म मिसेज का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में होगा। स्क्रीनिंग के लिए निर्माता ज्योति देशपांडे, हरमन बावेजा और सह-निर्माता स्मिता बालिगा के साथ-साथ मुख्य कलाकार सान्या मल्होत्रा और निर्देशक आरती कडव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि 20 से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होना है।
ये भी पढ़ें- IFFI के महोत्सव निदेशक नियुक्त हुए फिल्ममेकर Shekhar Kapur, गोवा में आयोजित होगा फेस्टिवल
मिसेज ने IIFM, टैलिन ब्लैक नाइट्स, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) और पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपनी पहचान और प्रशंसा प्राप्त करते हुए एक पसंदीदा फिल्म साबित हुई है।
यह फिल्म भावनात्मक गहराई और दमदार अभिनय का वादा करती है, खासकर सान्या मल्होत्रा द्वारा किए अभिनय की दर्शकों ने प्रत्येक समारोह में तहे दिल से तारीफ करते हुए तालियाँ बजाई है।
क्या है फिल्म की कहानी
मिसेज सान्या मल्होत्रा द्वारा अभिनीत ऋचा की कहानी है, जो एक विवाहित लड़की के जीवन को दर्शाती है, वह एक पत्नी एवं गृहिणी की भूमिका की सीमाओं के भीतर रहते हुए , रसोई घर से जुड़े अपने जीवन के बीच, खुदकी पहचान और अंदर की आवाज की संघर्षमय लड़ाई से लड़ती हुई दिल छूं लेने वाली कहानी है।
सान्या मल्होत्रा के साथ, फिल्म में निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आरती कदव द्वारा निर्देशित, फिल्म "मिसेज" ज्योति देशपांडे, पम्मी बावेजा और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित और स्मिता बालिगा द्वारा सह-निर्मित है।
साली मोहब्बत का नाम भी लिस्ट में
जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन की फिल्म साली मोहब्बत, एक रोमांचक सस्पेंस ड्रामा है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में होगा। यह रोमांचक थ्रिलर न केवल अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा के निर्देशन की पहली फिल्म है, बल्कि प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा की भी निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है।
इस फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा, अंशुमन पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप जैसे सितारे हैं, जो एक गहन, मनोरंजक कहानी में शानदार कलाकारिंकी के साथ दर्शकों में उत्कंठा पैदा करेंगे।
IFFI में साली मोहब्बत का प्रीमियर इस फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगा। निर्माता ज्योति देशपांडे और मनीष मल्होत्रा, निर्देशक टिस्का चोपड़ा, मुख्य अभिनेता दिव्येंदु और अभिनेता अंशुमन पुष्कर रेड कार्पेट पर अपनी प्रस्तुति देंगे, दर्शकों से मिलेंगे और इस अनोखी सस्पेंस ड्रामा के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।