Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFI 2023: आज से गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का

    इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई है। समापन समारोह में आयुष्मान खुराना और प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं इफ्फी से इतर राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘फिल्म बाजार’ के 17वें संस्करण का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक मैरियट रिजार्ट में किया जाएगा। समारोह की मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना करेंगे।

    By Priyanka singhEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का

    जागरण संवाददाता, पणजी। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और सांस्कृतिक समारोहों में शुमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के 54वें संस्करण का आगाज आज से गोवा में होगा। 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न खंडों में 250 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह का उद्घाटन आज (20 नवंबर) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में करेंगे। उद्घाटन समारोह में अभिनेता शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उनके अलावा श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

    नामी हस्तियां होंगी शामिल

    इस समारोह में विख्यात हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस और उनकी पत्नी विख्यात हालीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस , सलमान खान, विद्या बालन, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदिति राव हैदरी, ए आर रहमान, समेत कई हस्तियां शामिल होंगी।

    समारोह की मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना करेंगे। समारोह की ओपनिंग फिल्म स्टुअर्ड गैट (Stuart Gatt ) निर्देशित ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट (Catching Dust) होगी। इस साल सत्यजीत राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से माइकल डगलस को सम्मानित किया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा कई मास्टर क्लास भी होंगे जिसमें सनी देओल, रानी मुखर्जी, विजय सेतुपति समेत कई हस्तियां बातचीत करेंगी।

    यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: हार कर भी जीती टीम इंडिया, सुनील शेट्टी से लेकर अजय देवगन तक, फिल्मी सितारों ने यूं किया रिएक्ट

    इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई

    इफ्फी में इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई है। समापन समारोह में आयुष्मान खुराना और प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं इफ्फी से इतर राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘फिल्म बाजार’ के 17वें संस्करण का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक मैरियट रिजार्ट में किया जाएगा।