Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant-Radhika की शादी में जिद्दी फैन की तरह इंटरनेशनल सिंगर के पीछे पड़े Ibrahim Ali Khan, मांगने लगे कीमती चीज

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:15 PM (IST)

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ। इस दौरान शादी फंक्शन से कई सारे फोटोज और वीडियो वायरल हुए। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक जिद्दी बच्चे की तरह इंटरनेशनल सिंगर के पीछे पड़ गए। उनके इस वीडियो पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    Hero Image
    इब्राहिम ने मांगी रेमा से जैकेट (फोटो: इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने चार दिन चले एक लंबे समारोह में अपने बचपन की दोस्त राधिका से शादी कर ली। फंक्शन में देश-विदेश से आए कई मेहमान शामिल हुए। इसके अलावा जस्टिन बीबर, रेमा जैसे कई सितारों ने शाम में रंग जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेमा ने किया परफॉर्म

    शादी समारोह तो बेहतर तरीके से संपन्न हो गया लेकिन इसे जुड़े फोटोज और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो अनंत अंबानी की बारात का है जिस समय रेमा परफॉर्म कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Palak Tiwari की किलर तस्वीरें देख रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Ibrahim Ali Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस ने किए सवाल

    जैकेट देने से किया मना

    Baby Calm Down गाने पर रेमा परफॉर्म करते हुए फुल मस्ती में एंजॉय कर रहे थे। इस दौरान इब्राहिम सबसे आगे खड़े हुए थे। गाते गाते रेमा अपनी जैकेट निकालते हैं और इब्राहिम उनसे उनकी जैकेट मांगने लग जाते हैं। इब्राहिम के लिए ये एक फैन मोमेंट था। हालांकि रेमा उन्हें अपनी जैकेट देने से मना कर देते हैं।

    लोगों ने यूं किया रिएक्ट

    इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर मिक्सड रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों के लगता है कि ये सैफ के लिए स्टारकिड फैन बॉय मोमेंट कहा तो किसी ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, वो मांग नहीं रहा, वो नवाब है। जो ये कह रहे हैं ये बहुत ही शर्मनाक है। भाई वो भी तो किसी का फैन हो सकता है ना।

    अनंत अंबानी की शादी में इब्राहिम अपनी बहन सारा अली खान के साथ आए थे। सारा ने इंस्टाग्राम पर भाई के साथ पोज करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। बता दें कि इब्राहिम अपने डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan ने सैफ अली खान को विश किया फादर्स डे, अब्बा के साथ शैतानी करते आये नजर