Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बीते दिनों को याद कर भावुक हुए गोविंदा, कहा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चॉल से बाहर आऊंगा...'

    बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खास खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में गोविंदा सिंगिग रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में पहुंचे। इस शो में वह पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा के साथ नजर आए।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Sun, 27 Jun 2021 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा , Instagram: govinda_herono1

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खास खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में गोविंदा सिंगिग रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में पहुंचे। इस शो में वह पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा के साथ नजर आए। शो में पहुंचकर गोविंदा ने निजी जिंदगी को लेकर बात की और अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में पहुंचकर गोविंदा ने अपने करियर की सफलता के लिए अपनी मां को श्रय दिया है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार गोविंदा ने शो में पहुंचकर कहा, 'मुझे कहना होगा कि बहुत कम भाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें अपने माता-पिता की सेवा करने और उनकी देखभाल करने का मौका मिलता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने माता-पिता की सेवा करने का मौका मिला। मैं वास्तव में आभारी हूं।'

    गोविंदा ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि कैसे मेरी मां हर दिन हमारे लिए गाती थीं और हमारे दिन की शुरुआत उनकी खूबसूरत आवाज सुनकर होती थी। उस समय लोग उनसे पूछते थे कि वह इतनी प्रार्थना क्यों करती है। लेकिन हमारा यह सपना, घर पाना और सफल होना, उनकी मेहनत और आशीर्वाद का नतीजा था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उस चॉल से बाहर आऊंगा, लेकिन यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मेरी मां को मुझ पर विश्वास था।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

    वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन्हें सबसे अच्छा पति और सबसे अच्छा पिता बताया है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह गोविंदा के जैसा बेटा चाहती थी। सुनीता ने कहा, 'शादी के पिछले 36 वर्षों में मैंने उन्हें सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे बेटे, सबसे अच्छे पिता और सबसे अच्छे पति के रूप में भी देखा है। लेकिन मेरी एक इच्छा रही थी कि मेरे पास उसके जैसा एक बेटा हो क्योंकि जिस तरह से वह अपने माता-पिता के साथ थे और उनका कितना ख्याल रखते थे, उससे मुझे उसके जैसा बेटा चाहिए।'

    इसके अलावा गोविंदा की बेटी ने भी उनके बारे में ढेर सारी बातें कीं। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के लिए शानदार पार्टी दी थी। उन्होंने यह पार्टी मुंबई स्थित अपने घर पर 15 जून को दी थी। इस मौके पर पार्टी की सारी तैयारियां की गई थी। यह तैयारी उनके बेटी टीना और बेटे यशवर्धन आहूजा ने की थीं। वहीं गोविंदा के खास दोस्त शक्ति कपूर और उदित नारायण भी इस पार्टी में शामिल हुए थे।