धार्मिक हैं मुग्धा
मॉडल से अभिनेत्री बनीं मुग्धा गोडसे का कहना है किवह बहुत धार्मिक इंसान है और सर्वशक्तिमान में विश्वास रखती हैं। फैशन और जेल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मुग्धा ने बताया, मैं बहुत धार्मिक इंसान हूं।
नई दिल्ली। मॉडल से अभिनेत्री बनीं मुग्धा गोडसे का कहना है किवह बहुत धार्मिक इंसान है और सर्वशक्तिमान में विश्वास रखती हैं। फैशन और जेल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मुग्धा ने बताया, मैं बहुत धार्मिक इंसान हूं।
देश में धर्म के नाम पर होने वाले संघर्षो पर टिप्पणी करते हुए मुग्धा ने कहा, मैं परमात्मा की असीम शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा में विश्वास रखती हूं। मैं भगवान शिव की भक्त हूं। मैं किसी भी दर्शनशास्त्र और धार्मिक गुरु का अनुसरण नहीं करती। हिंदु धर्म में किसी भी धर्म और दर्शनशास्त्र को पढ़ने की स्वतंत्रता है। इसलिए जब भी मुझे कुछ सकारात्मक मिलता है, तो मैं उससे सीखने की कोशिश करती हूं।
उन्होंने बताया, मैं समझती हूं कि धर्म मनुष्य की बनाई चीज है। हम मानते हैं कि धर्म मानव जाति के लिए बना है और इसे मानकर हम खुश रह सकते हैं। इसलिए हमें धर्म के नाम पर संघर्ष की बजाय इसके जरिए खुशियां हासिल पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह धार्मिक फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी, तो उन्होंने कहा, जी हां बिल्कुल, अगर मुझे भूमिका मिलती हैं, तो मैं उसे करना पसंद करूंगी।
उल्लेखनीय है कि मुग्धा इन दिनों हैदी अबरार निर्देशित फिल्म अफरा-तफरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में गोविंदा और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह आने वाली हास्य फिल्म ओ गॉड सारे हैं फ्रॉड में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन आशु त्रिखा कर रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।