Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी की Maharani 3 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर होगा सत्ता की कुर्सी पर 'रानी भारती' का राज

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 06:37 PM (IST)

    Maharani 3 Trailer Out हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की सीरीज ‘महारानी 3’ (Maharani 3) का ट्रेलर मेकर्स ने सोमवार को रिलीज किया। एक्ट्रेस की दमदार वापसी के दर्शक बेहद खुश हो रहे हैं। दो सुपरहिट सीजन के बाद अब तीसरे का क्रेज दर्शकों में खूब देखा जा रहा है। ट्रेलर में रानी यानी हुमा दमदार डायलॉग भी बोलती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    हुमा कुरैशी महारानी 3 ट्रेलर (Photo Credit X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maharani 3 Trailer Out: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की आने वाली सीरीज ‘महारानी 3’ (Maharani 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने सोमवार को ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया। एक्ट्रेस की दमदार वापसी के दर्शक बेहद खुश हो रहे हैं। दो सुपरहिट सीजन के बाद अब तीसरे का क्रेज दर्शकों में खूब देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारानी 3 का शानदार ट्रेलर

    2.30 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत जेल से होती है जहां पर 'रानी भारती'  हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) सजा काटती नजर आ रही हैं। जो अपने पति की हत्या के चलते अंदर है। चारदीवारी के अंदर रहकर भी हुमा अपने विचारों को मजबूत बनाती हैं, लेकिन एक दिन स्कूल से लौट रहे उनके बच्चों पर जानलेवा हमला होता है और इसकी खबर 'रानी भारती' तक पहुंची थी। बस फिर क्या 'रानी भारती' बाहर निकलने की कोशिश करती है। बाहर आकर हुमा को राजनीति में साजिशों का सामना करती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    ट्रेलर में रानी यानी हुमा दमदार डायलॉग भी बोलती नजर आईं है, जिसे सुन उनके फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं। इसमें हुमा कुरैशी कहती हैं, 'बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं। समझदार लोग दिमाग चलाते हैं'। इसके अलावा कई और दमदार डायलॉग इसमें बोले गए हैं जैसे- 'नया बिहार, आसमान में भरेगा उड़ान' और 'न्याय हो या बदला...एक ही बात है। ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    कब रिलीज हो रही है ‘महारानी 3’

    ‘महारानी 3’ को नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने प्रोड्यूस किया है। सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है। ‘महारानी 3’ सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसृति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह नजर आने वाले हैं।