Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hum Saath Saath Hain को 21 साल पूरे, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन ने इस वजह से ठुकरा दी थी ये फिल्म!

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 10:06 AM (IST)

    Hum Saath Saath Hain क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में इन स्टार्स के साथ माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन से भी अप्रोच किया गया था जिन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। माधुरी दीक्षित को सबसे बड़ी भाभी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था।

    हम साथ साथ हैं पोस्टर (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया। खास बात ये है कि उन फिल्मों को रिलीज हुए भले हुए कई दशक हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें देखना चाहते हैं और उन्हें वो फिल्में काफी पसंद आती हैं। इन फिल्मों में सूरज बडजात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' का नाम भी शामिल है, जिसे रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं। फिल्म साल 21 साल पहले 5 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म आपको भी याद होगी और इस मल्टी स्टारर फिल्म में सलमान खान, सोनाली बेंद्र, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तबु जैसे कई स्टार दिखाई दिए थे। इस फिल्म में कई स्टार्स थे, जिनकी वजह से भी फिल्म काफी पसंद की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में इन स्टार्स के साथ माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन से भी अप्रोच किया गया था, जिन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित को सबसे बड़ी भाभी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, मगर बात नहीं बात बन पाई। इसके पीछे वजह यह मानी जाती है कि एक्ट्रेस मोहनिश बहल के अपोजिट वाला रोल नहीं करना चाहती हैं और सलमान खान-सैफ अली खान की भाभी के रुप में नहीं दिखना चाहती थीं। दरअसल, इस फिल्म से पहले एक्ट्रेस ने इन एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक फिल्में भी की हैं।

    वहीं, अगर रवीना टंडन की बात करें तो एक्ट्रेस को सलमान खान की रोमांटिक इंट्रेस के लिए फर्स्ट चॉइस माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने फिल्म को इसलिए ना कह दिया था कि क्योंकि उनका मानना था कि मल्टी स्टारर फिल्म उनके करियर के लिए ठीक नहीं है। दरअसल, एक्ट्रेस मल्टी स्टारर फिल्म करने के पक्ष में नहीं थीं। रवीना के मना करने के बाद सोनाली बेंद्रे को इसका फायदा मिला और उन्हें उनकी जगह कास्ट किया गया। खास बात ये है कि सोनाली और सलमान की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner