Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krrish 4 में 23 साल बाद 'जादू' की वापसी, ऋतिक रोशन के साथ 3 टॉप एक्ट्रेसेज मचाएंगी ट्रिपल धमाल

    ऋतिक रोशन वॉर 2 के बाद अपनी अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म कृष 4 (Krrish 4) की तैयारियों में जुट जाएंगे। अभी फिल्म की कास्टिंग का प्रोसेस चल रहा है। ऋतिक स्टाररम मूवी में कौन-कौन सी अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं। इसका नाम सामने आया है। ऋतिक के तीन रोल्स होंगे।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    कृष 4 में तीन अभिनेत्रियों की हुई एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राकेश रोशन की हिट फ्रेंचाइजी कृष का चौथा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसी साल ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 का एलान कर दिया गया था और यह भी खुलासा हो गया था कि इस बार राकेश रोशन फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। अब इसकी जिम्मेदारी खुद ऋतिक उठाएंगे। यह उनकी पहली डारेक्टोरियल फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश रोशन ने जब से कृष 4 का एलान किया है, तभी से वह अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले कुछ समय से इसकी कास्टिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। अपकमिंग फिल्म में नई स्टार कास्ट दिखाई देगी या पुरानी, इस पर सस्पेंस था जो लेटेस्ट अपडेट में क्लियर हो गया है।

    तीन-तीन रोल्स में दिखाई देंगे ऋतिक रोशन

    ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म कृष 4 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन रोल्स में दिखाई देंगे। इससे पहले की किश्त में अभिनेता ने डबल रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें- Krrish 4 की हलचल के बीच Priyanka Chopra के साथ दिखे Hrithik Roshan, फैंस बोले- 'मूवी स्टोरी का डिस्कशन'

    Hrithik Roshan Krrish

    Photo Credit - Instagram

    23 साल बाद लौटेगा जादू?

    कोई मिल गया अब तक की आइकॉनिक साई-फाई फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऋतिक की परफॉर्मेंस को जितना पसंद किया गया, उससे ज्यादा फिल्म में जादू (एलियन) ने लाइमलाइट चुरा ली थी। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4 में जादू की वापसी हो सकती है।

    कृष 4 में होंगी ये तीन हीरोइनें

    कृष 4 में तीन अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका निभाएंगी और ये तीनों पुरानी फिल्मों की अदाकारा हैं। कोई मिल गया की रेखा और प्रीति जिंटा के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा बताई जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग 2026 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है।

    Photo Credit - IMDb

    ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म

    कृष 4 से पहले ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग वॉर एक्शन ड्रामा वॉर 2 (War 2) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) होंगी। यह फिल्म इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- 'मैं नया कृष हूं...' ऋतिक रोशन की Krrish 4 में एंट्री लेंगे Jackson Wang? के-पॉप सेंसेशन ने बताई अंदर की बात