ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने एक्टर संग की रिश्ते की पुष्टि ? पोस्ट शेयर कर कही ये बात
ऋतिक और सबा ने खुले तौर पर कभी अपने रिलेशनशिप को ना ही एक्सेप्ट किया और ना ही इससे इंकार किया। अब दोनों के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आए हैं। जिसमें सबा एक्टर को प्यार से क्यूट बुलाती दिख रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद मीडिया में अक्सर अपने डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों कभी साथ में डिनर डेट पर तो कभी फैमिली के साथ लंच पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। ऋतिक और सबा ने खुले तौर पर कभी अपने रिलेशनशिप को ना ही एक्सेप्ट किया और ना ही इससे इंकार किया। अब दोनों के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया हैं। जिसमें ऋतिक सबा को मिस करते नजर आ रहे हैं तो वही सबा उन्हें प्यार से क्यूट बुलाती दिख रही हैं और एक तरह से अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा रही हैं।
सबा आजाद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह म्यूजिक इवेंट NH7 वीकेंडर की जानकारी दे रही हैं। इस इवेंट में सबा शनिवार को अभिनेता इमाद शाह के साथ परफॉर्म करने वाली हैं। वीडियो में सबा क्रॉप टॉप और पैंट पहने दिख रही हैं। उन्होंने एक हाथ में माइक लिया हुआ है और दूसरे हाथ से अपना वीडियो शूट कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "सनबर्न एंड रेडी .."
सबा के इस वीडियो को एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किया और सबा को मिस करते हुए उनके साथ इस इंवेट में होने की इच्छा जाहिर की। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, किल इट यू अमेजिंग वूमन (धमाकेदार परफॉर्मेंस देना अद्भुत महिला)। इसके साथ ही ऋतिक ने एक हार्ट इमोजी को भी जोड़ा। पोस्ट में एक्टर ने इंवेट में मौजूद होने की इच्छा जाहिर करते हुए यह भी लिखा, "काश मैं इसके लिए वहां होता।"
सबा ने प्यार से बुलाया क्यूट
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर बिना देर किए सबा ने भी रिप्लाई किया और एक्टर के कमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, "काश तुम भी यहां होते, मेरे क्यूट ऋतिक रोशन।" सबा के इस प्यार भरे जवाब से ऐसा लग रहा कि वह ऋतिक संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर रही हैं। दोनों एक्टर्स की ये रोमांटिक बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' और 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं, जबकि सबा आजाद आखिरी बार सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट बॉयज में नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।