Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind VS NZ के सेमी-फाइनल मैच के साथ Hrithik Roshan को भी देखें Live, ऐसे करेंगे Team India को चीयर्स

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 02:10 PM (IST)

    ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भी भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) के बीच होनेवाले पहले सेमी-फाइनल में टीम इंडिया को चीयर्स करते नजर आएंगेl

    Ind VS NZ के सेमी-फाइनल मैच के साथ Hrithik Roshan को भी देखें Live, ऐसे करेंगे Team India को चीयर्स

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भी भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) के बीच होनेवाले पहले सेमी-फाइनल में टीम इंडिया को चीयर्स करते नजर आएंगेl इसकी जानकारी ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से दी हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखा है,’टीम इंडिया के लिए आज बड़ा दिन हैंl मैं मैच की प्रतीक्षा कर रहा हूंl इसके चलते मैंने निर्णय लिया है कि मैं सीधे स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो जाऊंगाl मैं वहां से मेन इन ब्लू को चीयर्स करूंगाl’ गौरतलब है कि ऋतिक रोशन इसके पहले भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने और अपनी फिल्म सुपर 30 का प्रचार करने चल रहे वर्ल्ड कप में गए थेl

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan ने माना Super 30 के निर्देशक Vikas Bahl का नाम #MeToo में आने के बाद लिया था कड़ा फैसला

    ऋतिक रोशन ने एक और ट्वीट कर अपनी फिल्म सुपर 30 का नया पोस्टर जारी किया है और फिल्म की कहानी के बारे में बताया हैl इस बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा है,’आनंद हर हफ्ते 6 घंटे की ट्रेन से यात्रा तय कर बीएचयू स्थित लाइब्रेरी में चुपके से घुस जाता था क्योंकि वहां बाहरी छात्रों का प्रवेश निषेध थाl वह ऐसा इसलिए करता था ताकि वह विदेशी जर्नल्स को देख सकेंl इस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित कियाl’

    ऋतिक रोशन जल्द फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया हैंl उनपर हाल ही में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन हाल ही में एक कमेटी ने उन्हें इसमें निर्दोष पाया हैंl