Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan ने शेयर किया पिता राकेश रोशन के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, पापा की तारीफ के बांधे पुल

    Hrithik Roshan इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही उनके पिता राकेश रोशन ने अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। अब बुधवार को उन्होंने अपने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    Hrithik Roshan shared video of his father Rakesh Roshan birthday celebration.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन मंगलवार को 73 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ मिल खास दिन को खूब सेलिब्रेट किया। अब बुधवार का अभिनेता और उनके बेटे ऋतिक रोशन ने अपने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो साझा की है, जिसमें राकेश रोशन का पूरा परिवार नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में बर्थडे ब्वॉय राकेश रोशन अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में केक काटते हुए देखा जा सकता है।

    ऋतिक रोशन पिता की तारीफ में पढ़े कसीदे

    इस सेलिब्रेशन वीडियो में ऋतिक रोशन के दोनों बेटे हिरदान और हरेन रोशन के साथ उनके चाचा राजेश भी नजर आ रहे हैं। इस बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो को साझा कर अभिनेता ने लिखा, बीती रात के बारे में। हैप्पी बर्थडे पापा, आप 73 के हो गए हैं लेकिन आज भी 37 के दिखते हैं। हम सब आपको प्यार करते हैं।

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो के देखते ही देखते कई हजारों लोग लाइक्स कर चुके हैं और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    विक्रम वेधा के प्रमोशन में हैं व्यस्त

    आपको बता दें, ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। गुरूवार दोपहर यानी 8 सितंबर को विक्रम वेधा का ट्रेलर भी ऑन-एयर होने वाला है। जो दर्शकों के एक रोलर-कोस्टर राइड का दावा करता है।

    पीएस-1 के साथ क्लैश होगी विक्रम वेधा

    जानकारी के मुताबिक, विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभा रहे हैं जो हर बार पुलिस को कहानियों द्वारा बुने जाल में उलझा कर भाग जाने में सफल रहता है। जबकि सैफ अली खान इस फिल्म में एक पुलिस आधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। गायत्री पुष्कर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट-1 (PS-1) के साथ सिनेमाघरों में क्लैश होने वाली हैं। अब दिखाना दिलचस्प होगा कि लोग कौन-सी फिल्म किसको पछाड़ती है।