Vikram Vedha: धमाकेदार ट्रेलर के बाद रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना, जबरदस्त हैं ऋतिक के डांस मूव्स
Vikram Vedha Song फिल्म विक्रम वेधा के धमाकेदार ट्रेलर के बाद उसका पहला गाना भी जारी कर दिया गया है। ऋतिक रोशन पर फिल्माए इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। गाने में ऋतिक के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिलेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha First Song Released: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस को इंतजार है तो बस इसकी रिलीज का। आर माधवन समेत कई सेलिब्रिटीज ने ट्रेलर की तारीफ की है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में मेकर्स ने पहला गाना 'अल्कोहोलिया' रिलीज कर दिया है, जिसे ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऋतिक एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ अच्छे डांसर भी हैं। गाने में ऋतिक के जबरदस्त डांस मूव्स हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं।
गणेश हेगड़े ने किया है गाने को कोरियोग्राफ
'अल्कोहोलिया' गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। विशाल शेखर, अनन्या चक्रवर्ती और स्निगधीज बोमिक ने गाने को गाया है। वहीं, गाने को गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने की लिंक और पोस्ट शेयर करते हुए बताया 'अल्कोहोलिया' गाना रिलीज हो चुका है।
Young Vedha was just as mad 😙
आज मौसम #Alcoholia हो लिया! SONG OUT NOW. #VikramVedha https://t.co/cJCEvNzh9x pic.twitter.com/jR8VZy32eW
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 17, 2022
तमिल फिल्म का रीमेक है फिल्म विक्रम वेधा
फिल्म 'विक्रम वेधा' 2017 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। उसमें एक्टर आर माधवन ने दबंग पुलिस 'विक्रम' और विजय सेतुपति ने गैंगस्टर 'वेधा' का रोल किया था, जो कि इस रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन रोल प्ले कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, तमिल बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा हिट साबित हुई थी। 11 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया था। दोनों ही भाषाओं में फिल्म का निर्देशन पुष्कर- गायत्री ने किया है। ओरिजिनल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। लेकिन इसका हिंदी रिमेक भी वही कमाल दिखा पाएगा या नहीं इसका पता 30 सितंबर को लग जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।