Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन के प्यार में दीवानी हुई सबा आजाद, देखें वायरल वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 03:12 PM (IST)

    Hrithik Roshan Saba Azad Love Story ऋतिक रोशन जल्द सैफ अली खान के साथ फिल्म विक्रम वेदा में नजर आएंगेl यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैl दोनों को साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैl

    Hero Image
    Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: सबा आजाद और ऋतिक रोशन हाल ही में लंदन गए थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl इस बीच दोनों लंदन में वेकेशन मनाकर भारत वापिस आ गए हैंl शनिवार को ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गयाl दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आएl इस अवसर पर ऋतिक रोशन के साथ उनका बेटा, मां पिंकी रोशन और उनकी बहन सुनैना रोशन भी नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबा आजाद की नजरें लगातार ऋतिक रोशन पर जा रही थी

    ऋतिक रोशन ने इस वर्ष अप्रैल में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया हैl खास बात यह है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तब सबा की नजरें लगातार ऋतिक रोशन पर जा रही थीl इसपर एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ग्रीक गॉड के साथ एक भाग्यशाली लड़कीl' एक अन्य ने लिखा है, 'क्या आप लोगों ने शादी कर ली है?' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'क्यूटl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार में भी आने-जाने लगी है

    ऋतिक रोशन और सबा आजाद के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, दोनों फरवरी में पहली बार डेट पर नजर आए थेl इसके बाद सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार में भी आने जाने लगीl ऋतिक रोशन के अंकल राजेश रोशन ने भी पारिवारिक तस्वीरों में सबा आजाद के साथ की अपनी तस्वीरें शेयर की हैl इसमें ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन उनके बेटे रेहान और ऋदान भी नजर आ रहे हैंl ऋतिक रोशन अक्सर सबा आजाद के इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हैंl दोनों की ऑनलाइन बॉन्डिंग देखने लायक हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝑆𝐴𝐵𝐴 🦋 (@supremacy_saba)

    सबा आजाद को हाल ही में रॉकेट बॉइज में देखा गया था

    सबा आजाद को हाल ही में रॉकेट बॉइज में देखा गया थाl उनकी भूमिका से खुश होकर सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा था, 'सबा आजाद आप एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैंl आप मुझे प्रेरित करती हैंl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)