Hrithik Roshan-Saba Azad: सबा आजाद के साथ मूवी डेट पर निकले ऋतिक रोशन, बेटे ऋहान और ऋदान ने भी दी कम्पनी
Hrithik Roshan-Saba Azad ऋतिक रोशन और सबा आजाद कई मौकों पर साथ देखे गए हैं। फैंस के बीच इनके एक दूसरे को डेट करने की चर्चा काफी समय से है। हाल ही में सबा आजाद ऋतिक और उनके बच्चों के साथ मूवी देखने के लिए निकलीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले कुछ समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद के एक दूसरे को डेट करने की की खबरें सामने आ चुकी हैं। कपल ने कभी इन खबरों को लेकर हां नहीं कहा, लेकिन न भी नहीं किया। बीते कुछ महीनों में इनका रिश्ता काफी मजबूत भी होते देखा गया। हाईफाई पार्टी से लेकर नॉर्मल पब्लिक गैदरिंग तक, ऋतिक और सबा साथ देखे गए हैं। हाल ही में इस कपल को एक बार फिर साथ देखा गया।
रोशन फैमिली के करीब हैं सबा आजाद
सबा आजाद को ऋतिक और उनके बच्चों के साथ कई बार देखा गया है। एक्ट्रेस रोशन फैमिली की करीबी मानी जाती हैं। न सिर्फ ऋतिक के बच्चों के साथ, बल्कि उनकी कजिन पश्मिना के साथ भी सबा की अच्छी बॉन्डिंग है। हाल ही में 'रॉकेट ब्वॉयज' वेब सीरीज एक्ट्रेस सबा आजाद, ऋतिक रोशन और उनके बच्चों के साथ मूवी देखने गईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
मूवी देखने निकले ऋतिक-सबा
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक और सबा ने कैजुअल ड्रेस पहनी हैं। जहां ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट और उसके ऊपर हुडी पहने नजर आ रहे हैं, वहं सबा आजाद ब्लैक क्रॉप टॉप में देखी जा सकती हैं, जिसे उन्होंने ब्लू लूज फिट डेनिम के साथ पेयर किया। मूवी देखने के बाद पहले ऋतिक के बच्चे बाहर निकले। इसके बाद यह कपल बाहर निकला।
ऋतिक रोशन वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी झोली में काफी सारी फिल्में हैं। एक्टर के पास 'फाइटर' है। इस मूवी में वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा 'वॉर' फिल्म के सीक्वल में भी ऋतिक के होने की चर्चा है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। 'वॉर' फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इन दो फिल्मों के अलावा अभिनेता के पास उनके पिता राकेश रोशन की फिल्म 'कृष' इंस्टालमेंट की चौथी फिल्म भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।