Hrithik Roshan On Film Guzaarish: गुजारिश फिल्म के 10 वर्ष पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने कही ये बात
Hrithik Roshan On Film Guzaarish पिछले 20 वर्षों में ऋतिक रोशन ने कई दमदार फिल्में की हैं और वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैंl उनकी हालिया फिल्म वॉर थीl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम भूमिका थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने जीवन में कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैंl उनकी फिल्म 'गुजारिश' भी एक सुपरहिट फिल्म रही हैl हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए 10 वर्ष पूरे हुए हैंl इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके गर्दन के नीचे के हिस्से को लकवा मार गया होता हैl अब इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने फिल्म के एक डायलॉग को लेकर बनाए एक वीडियो को शेयर किया हैl
इसमें ऋतिक कह रहे है, 'जिंदगी बहुत छोटी है और अगर आप दिल से जीते है तो यह कम नहीं हैl जाइए रूल तोड़िएl जल्दी से भूल जाइएl दिल से प्यार करिए और जिस चीज ने आपको कभी हंसाया है, उसे लेकर कभी भी दुख मत करिएl' ऋतिक रोशन ने अपनी भूमिका ईथन को भी याद किया हैl उन्होंने लिखा है, 'जो खाली है, उसे भर दीजिएl जो भरा हुआ है, उसे खाली कर दीजिएl सांस लीजिएl अच्छे से करिएl'
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस फिल्म के बाद इच्छामृत्यु पर चर्चा तेज हो गई थीl यह फिल्म 2010 में बनी थीl ऋतिक रोशन को स्लिप डिस्क हो गया थाl इसके चलते फिल्म गुजारिशमें उन्हें बेडरिडेन पैरालाइज्ड मैजिशियन की भूमिका निभानी पड़ी थीl इस फिल्म के दौरान ऋतिक रोशन का वजन काफी बढ़ गया थाl इससे यह साबित होता है कि ऋतिक रोशन किसी भी भूमिका को निभाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैंl ऋतिक की भूमिका को काफी पसंद किया गया थाl
View this post on Instagram
गुजारिश की कहानी को ऑस्कर की लाइब्रेरी में भी रखा गया हैl पिछले 20 वर्षों में ऋतिक रोशन ने कई दमदार फिल्में की हैं और वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे हैंl उनकी हालिया फिल्म वॉर थीl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम भूमिका थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये से अधिक का व्यापार करने में सफल हुई थीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।