Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पहले टीचर', War 2 vs Coolie महा क्लैश से पहले रजनीकांत के लिए Hrithik Roshan का स्पेशल पोस्ट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    गुरुवार का दिन सिनेमा जगत के लिए बेहद खास रहने वाला है। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की वॉर 2 और दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कूली (War 2 vs Coolie) के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इससे पहले ऋतिक ने कूली एक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    सुपरस्टार रजनीकांत और ऋतिक रोशन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 अगस्त का दिन भारतीय सिनेमा के लिए काफी बड़ा और अहम होने वाला है। एक तरफ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कूली है और दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 (Coolie vs War 2)। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर महा क्लैश देखने को मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ऋतिक रोशन ने अभिनेता रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार को सिनेमा जगत में 50 साल पूरा करने के लिए बधाई दी है। आइए एक नजर वॉर 2 स्टार के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। 

    रजनीकांत के लिए ऋतिक का स्पेशल पोस्ट

    13 अगस्त बुधवार को ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट शेयर किया है। इस में उन्होंने रजनीकांत को लेकर अपने दिल की भावनाएं व्यक्त की हैं। वॉर 2 एक्टर ने ट्वीट में लिखा है।एक अभिनेता के तौर मैंने फिल्मी दुनिया में पहली बार आपके साथ कदम रखा था। मेरे पहले टीचर में से एक रहे आप। सर आप आज भी प्रेरणा का आदर्श बने हुए हैं। पर्दे पर अपने दमदार अभिनय का जादू दिखाने के 50 शानदार साल पूरे करने के लिए ढेर सारी बधाई।

    इस तरह से कूली और वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के लिए ये स्पेशल पोस्ट साझा किया है। बता दें कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1986 में ऋतिक ने फिल्म भगवान दादा के जरिए सिनेमा जगत में एंट्री मारी थी। इस मूवी में लीड एक्टर कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत थे। 

    वॉर 2 और कूली की रिलीज से पहले अपने सीनियर एक्टर के लिए जिस तरह से ऋतिक रोशन ने ये अंदाज दिखाया है, उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।  सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

    वॉर 2 और कूली का क्लैश

    ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कूली इस साल की दो सबसे बड़ी रिलीज हैं। दोनों फिल्में एक दिन थिएटर्स में रिलीज होने जा रहे हैं, जिनके जरिए फैंस को मनोरंजन का एक अनोखा अंदाज देखने को मिलने वाला है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों में से कमाई के मामले में कौन बाजी मारेगा। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Advance Booking: वॉर 2 की बल्ले-बल्ले! एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल, प्री सेल में बिके इतने टिकट

    यह भी पढ़ें- War 2: 250 करोड़ कमाने के बाद भी फ्लॉप रहेगी वॉर 2, रिलीज से पहले समझ लें कमाई का पूरा गणित?