लॉक डाउन के चलते ऋतिक रोशन के घर रह रहीं सुज़ैन खान ने जिंदगी को लेकर लिखा इमोशनल नोट
Sussanne Khan shares an emotional post सुजैन खान ने कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन से तलाक लिया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सूजैन जो कोरोना वायरस के चलते ऋतिक रोशन के घर अपने बच्चों के साथ रहने के लिए चली गई हैं ने एक सकारात्मक, भावनात्मक मैसेज शेयर किया।
अपने नए कार्यक्षेत्र और जीवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा टेम्पररी होम और वर्क स्पेस दिलचस्प हैंl ताकि मैं काम करते समय थोड़ा सा एन्जॉय कर सकूं। मजेदार बात यह है कि इस समय शानदार अरब सागर और जुहू समुद्र तट के दृश्य के साथ-साथ एक डेस्क लगा हैl यह एक शानदार सीन है जिसकी ईमानदारी से मुझे आदत नहीं है!'
View this post on Instagram
सुजैन ने आगे कहा, 'जैसा कि इस खतरनाक वायरस का हममें से प्रत्येक पर पड़े भयानक प्रभाव पर मैं बैठकर विचार करती हूं और सामान्य तौर पर पूरे ग्रह पर इसका असर जारी रह सकता है, मुझे कहना होगा कि मैं मदद नहीं कर सकती लेकिन अनिश्चितता के साथ एक आंतरिक शांति भी महसूस कर रही हूं। इसमें अच्छी मात्रा में विविधता होगी, इसका प्रभाव हम सभी पर पड़ेगा। जिस तरह से हमें हर दिन थोड़ा बढ़ने, अपनी प्लानिंग के लिए बेहतर समाधान तैयार करने, कम भाग्यशाली के लिए अधिक देने, इस खूबसूरत ग्रह के प्रति हमारे दैनिक जीवन में बेहतर योगदान देने के लिए याद दिलाया जाएगा। घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपने विचारों को डिजाइन करें।'
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुजैन खान ने कुछ समय पहले ऋतिक रोशन से तलाक लिया है लेकिन इसके बाद भी बच्चों के चलते दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैl कई मौकों पर दोनों को एक दूसरे के साथ देखा जाता हैं और उस समय बच्चे भी साथ होते हैंl
View this post on Instagram
अब एक बार फिर कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच ऋतिक रोशन के घर बच्चों को लेकर आई है सुजैन रोशनl ताकि इस मुश्किल घड़ी में किसी को भी अकेलापन न लगे और ज्यादा समय तक दूर न रहना पड़ेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।