Hrithik Roshan ने CINTAA को की 20 लाख रुपए की मदद, मेंबर्स को लगेगी वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर
ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl ऋतिक रोशन अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर लोगों की सहायता करने के लिए आगे आए हैंl उन्होंने सिंटा को 20 लाख रुपए का दान दिया हैl ऋतिक रोशन द्वारा दी यह राशि वैक्सीनेशन और राशन बांटने के काम में आएगीl ऋतिक रोशन ने सिंटा को यह पैसे दिए हैंl
सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने बताया, 'ऋतिक रोशन ने पिछले लॉकडाउन में भी हमारी सहायता की थीl उन्होंने पिछली बार 25 लाख रुपए दिए थेl इस बार उन्होंने 20 लाख का दान दिया हैl इसके माध्यम से हम हमारे 5000 मेंबर्स का वैक्सीनेशन करवाएंगेl इसके अलावा हम इसी राशि से गरीबी रेखा के नीचे वाले मेंबर्स के लिए राशन की व्यवस्था भी करेंगेl'
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन के अलावा विकी कौशल ने सिंटा को ढाई लाख रुपए दिए हैंl फ्लोरा सैनी ने 25 हजार रुपए दिए हैl इसके अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों ने छोटी सहायता की हैl ऋतिक रोशन की बड़ी राशि से सभी को लाभ होगाl सिंटा अपने मेंबर्स की सहायता करने के लिए फंड जुटाने का प्रयास कर रहा हैl अमित बहल ने कहा, 'हम हमारी खुद की जेब से सिंटा ने 1400 मेंबर्स को राशन दे चुके है और 3 हजार रुपए दो हजार मेंबरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए हैंl सिंटा के 60% मेंबर्स दिहाड़ी मजदूर है जो कि महाराष्ट्र सरकार के नियमों के चलते परेशान हैंl कई लोग दूसरे काम करने के लिए भी मजबूर हैंl अक्षय कुमार ने भी हाल ही में डांसर्स की मदद की थीl अक्षय कुमार ने 3600 डांसर्स के राशन का खर्चा गणेश आचार्य के साथ मिलकर उठाया है।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl ऋतिक रोशन अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करते हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।