Move to Jagran APP

Hrithik Roshan ने 'लगावे लू जब लिपस्टिक' पर अपने डांस से ख़ूब उड़ाया गर्दा, देखिए Video

Hrithik Roshan dances on popular song इस मस्तीभरे गाने पर रितिक अकेले नहीं थिरक रहे हैं बल्कि उनके साथ स्टूडेंट्स का किरदार निभाने वाले बच्चे भी डांस कर रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2019 09:45 AM (IST)
Hrithik Roshan ने 'लगावे लू जब लिपस्टिक' पर अपने डांस से ख़ूब उड़ाया गर्दा, देखिए Video
Hrithik Roshan ने 'लगावे लू जब लिपस्टिक' पर अपने डांस से ख़ूब उड़ाया गर्दा, देखिए Video

नई दिल्ली, जेएनएन। Hrithik Roshan dance on Bhojpuri hit song: रितिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 (Super 30) रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फ़िल्म में रितिक ने पटना की सुपर 30 कोचिंग संचालक आनंद कुमार (Anand Kumar) का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए रितिक ने ख़ुद को काफ़ी बदला है। रंग-रूप से लेकर बोलचाल तक में रितिक बिल्कुल कैरेक्टर में ढल गये हैं। अब सोशल मीडिया में रितिक का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के एक बेहद लोकप्रिय गाने लगावे लू जब लिपस्टिक (Lagawe Lu Jab Lipstick ) पर झमाझम डांस करते नज़र आ रहे हैं। 

loksabha election banner

ख़ास बात यह है कि रितिक अकेले इस मस्तीभरे गाने पर नहीं थिरक रहे हैं, बल्कि उनके साथ सुपर 30 कोचिंग के स्टूडेंट्स का किरदार निभाने वाले बच्चे भी जमकर डांस कर रहे हैं। इस देसी गाने पर रितिक बीच-बीच में ब्रेक डांस के स्टेप भी जोड़ देते हैं। यह वीडियो सुपर 30 के सेट पर लिया गया है और ख़ुद रितिक ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो पोस्ट करने के साथ रितिक ने लिखा है- ''अपनी निराशा के सबसे बुरे दौर में भी हमें मजबूत बने रहने के लिए अपना साहस, ताक़त और बुद्धि नहीं छोड़नी चाहिए। खड़े हो जाओ और अगर करना पड़े तो नाचो भी। परिस्थितियों को आप नियंत्रित कीजिए, परिस्थितियों को ख़ुद को नियंत्रित मत करने दीजिए। सुपर 30 क्लास की बिल्कुल अलग तस्वीर। विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले अपने सह कलाकारों के साथ मैंने वाकई बहुत आनंद उठाया है। इनमें से कई पहली बार कैमरा फेस कर रहे हैं।'' 

 

View this post on Instagram

Even in our worst state of despair , we must have the courage, strength and wisdom to stand up strong and change our attitude towards life situations and events . . Stand up and dance if u have to ! . . U control. don’t let the environment control you . . . A very different side of super 30 class. I really enjoyed my young co actors who are from diverse backgrounds and most of them are facing the camera for the first time. . . #super30 #keepcreating #keepgrowing #wearetheworld #studentsforever

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

बता दें कि रितिक रोशन की सुपर 30, 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। यह पहली बार है, जब रितिक पर्दे पर रियल लाइफ़ से प्रेरित किरदार निभा रहे हों। सुपर 30 को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी मैथमेटिशियन आनंद कुमार के संघर्षों और उपलब्धियों पर आधारित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.