Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती करते आए नजर, मिला दिलचस्प जवाब

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 04:14 PM (IST)

    Hrithik Roshan Saba Azad Love Story ऋतिक रोशन और सबा आजाद को कई अवसर पर साथ देखा गया हैl अब सबा की पोस्ट पर ऋतिक ने दिलचस्प कमेंट किया हैl इसपर सबा ने भी उन्हें शानदार उत्तर दिया हैl

    Hero Image
    Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन और सबा आजाद को साथ देखा जाता हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में हैl दोनों को जनवरी में पहली बार एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया थाl दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की हैl हालांकि दोनों को कई अवसर पर साथ देखा जाता हैl दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी कर सकते हैंl अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट पर कमेंट किया हैl इसमें सबा आजाद पंजाबी गाना गाती नजर आ रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है

    ऋतिक रोशन ने लिखा है, 'यह पेंसिल आप में और प्रतिभा को निखार रही है है, नामली, जैसा मैं कहता हूंl' इसपर सबा आजाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'थैंक्स मैं आपको मेरी स्टेशनरी में वैल्यू देखने के लिए विश्वास करती हूंl आप बहुत क्यूट हो, ओके बायl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Saba Azad (@sabazad)

    ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था

    सबा आजाद ने इस अवसर पर एक हीर रांझा की लव स्टोरी के बारे में भी बताया है कि किस प्रकार हीर रांझा उनके बढ़ते दिनों के साथ जुड़ा रहा हैl इसके पहले ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई में गोवा से वापस आते समय हाथ में हाथ डालकर एयरपोर्ट पर देखा गया थाl दोनों सुजैन खान के नए रेस्टोरेंट के लॉन्च पार्टी में भाग लेकर वापस आ रहे थेl

    ऋतिक रोशन ने कई फिल्मों में काम किया है

    ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर करते हैं, जिसे लेकर उनके फोन भी काफी उत्साहित रहते हैंl ऋतिक रोशन जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैl