Hrithik Roshan की बचपन की अनदेखी तस्वीर राकेश रोशन की शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर हुईं वायरल, देखें तस्वीरें
पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शादी के 50 वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने जीवन से जुड़े खास पल दिखाते हुए देखा जा सकता हैl इनमें ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन भी नजर आ रहे हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन की बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl यह तस्वीर पहली बार सामने आई हैl गुरुवार को राकेश रोशन और पिंकी रोशन की शादी की 50 वी वर्षगांठ हैl इसके चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की जर्नी का एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें बताया गया है कि सन 1974 में ऋतिक रोशन का जन्म हुआ थाl तब की ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वीडियो से बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl
पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर शादी के 50 वर्ष पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने जीवन से जुड़े खास पल दिखाते हुए देखा जा सकता हैl इनमें ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन भी नजर आ रहे हैंl इसमें ऋतिक रोशन के बचपन की फोटो भी नजर आ रही हैंl वीडियो को शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने लिखा है, '50 वर्ष पूरे हुएl मैं परफेक्ट नहीं हूं, ना ही आप हो, लेकिन हमने एक अच्छी अपनी दुनिया बनाई हैl आपके साथ 50 वर्षों से सीखना, बढ़ना, समझना और प्यार करना सीखाl 50 खुशहाल वर्षों के लिए धन्यवाद, राकेश रोशनl'
इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गयाl राकेश रोशन ने भी यही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा, 'बहुत ही शानदार 50 वर्षl पहले 50 वर्ष बहुत ही मुश्किल भरे रहेl हम इससे उबर गएl मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैं इसे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकताl' पिंकी रोशन और राकेश रोशन बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक हैl दोनों अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी होती है।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl ऋतिक रोशन ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वह जल्द दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म में नजर आएंगेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।