ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने 'कबीर सिंह' का तोड़ा रिकॉर्ड, बनी वर्ल्डवाइड ग्रॉसर!
War Beats Shahid Kapoor Kabir Singh सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वॉर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'वॉर' इस साल की फिल्म ऑफ द ईयर बन गई है। इस साल बॉलीवुड के लिए सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई है। यह फिल्म एक सफल फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद से चल रही है और अब एक और मील का पत्थर बन गई है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'वॉर' 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
गांधी जयंती पर रिलीज़ हुई फिल्म ने घरेलू स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया हैl इसके अलावा 'वॉर' साल की सबसे बड़ी ओवरसीज ग्रॉसर फिल्म भी बनकर उभरी। फिल्म ने पहले दिन भी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन दर्ज किया है। इ टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अब वॉर ने नया रिकॉर्ड बनाया है और विश्व की सबसे बड़ी ग्रॉसर के तौर पर उभरी है।
View this post on Instagram
फिल्म वॉर ने पहले स्थान पर आने के बाद शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के कलेक्शन को पार कर लिया। फिल्म ने रिलीज होने के सिर्फ 22 दिनों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने कई दमदार एक्शन सीन किए हैंl इस फिल्म के सीन हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर ने डायरेक्ट किया हैंl इस फिल्म का निर्माण यशराज प्रोडक्शन ने किया हैंl इस फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl वाणी कपूर और ऋतिक रोशन की बॉन्डिंग भी लोगों को पसंद आई थींl
फिल्म वॉर ने पहले दिन बंपर ओपनिंग ली थीl इस फिल्म में लोकेशन भी शानदार हैंl वहीं कई सीन पर पैसे भी बहुत खर्च किए गए हैl इस फिल्म के लुक को भी क्लासी रखने का प्रयत्न किया गया हैंl ऋतिक रोशन जल्द सत्ते पे सत्ता फिल्म की रीमेक में नजर आ सकते हैंl इस फिल्म का निर्देशन फराह खान करनेवाली हैंl वहीं टाइगर श्रॉफ फिल्म बागी 3 की शूटिंग करने वाले हैंl
यहां देखें साल की टॉप 10 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट -
वॉर 433 करोड़ (22 दिन)
कबीर सिंह ने 370 करोड़ रु
उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक 338 करोड़ रु
भारत 304 करोड़ रु
मिशन मंगल 277 करोड़ रु
गली बॉय 230 करोड़ रु
टोटल धमाल 226 करोड़ रु
सुपर 30 रु 205 करोड़
केसरी 203 करोड़ रु
छिछोरे 200 करोड़ रु
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।