Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर के स्टंट मास्टर सिखाएंगे Hrithik Roshan-Jr. NTR को मारधाड़ के गुर, 'वॉर 2' में ऐसा होगा एयरक्राफ्ट सीन

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 09:00 AM (IST)

    Hrithik Roshan की हिट फिल्मों में 2019 में आई वॉर शामिल है जो पिछले कई दिनों से सीक्वल को लेकर चर्चा में है। वॉर 2 में ऋतिक की एंट्री से लेकर विलेन बनने वाले जूनियर एनटीआर से टकराव तक सब कुछ स्पेशल और हटके होगा। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी में कुछ ऐसे सीन होंगे जिन्हें देख दर्शकों को मजा आ जाएगा।

    Hero Image
    'वॉर 2' पोस्टर से जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्टिंग और डांस में माहिर ऋतिक का जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने लायक है। 'फाइटर' में एयरफोर्स पायलट शमशेर पठानिया बनने के बाद ऋतिक अब 'वॉर 2' की तैयारी में हैं। तमाम अपडेट्स के बीच फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वॉर 2' में हीरो और विलेन का रोल कन्फर्म है। जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) के इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ तगड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे। उनके बीच फिल्माए जाने वाले सीन काफी अलग और कुछ ऐसे रहेंगे, जिसे देख दर्शकों को मजा आ जाए। 

    ऐसी होगी 'वॉर 2' की शुरुआत

    पिछले कुछ महीनों से निर्देशक अयान मुखर्जी सहायक कलाकारों के साथ मुंबई के विलेपार्ले स्टूडियो में 'वॉर 2' की शूटिंग कर रहे हैं। यह 2019 में आई 'वॉर' का सीक्वल है। दूसरे पार्ट की शुरुआत मूल फिल्म से होगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि जासूस कबीर धालीवाल (ऋतिक) को एक और मिशन पर भेजा जाता है।

    दक्षिण अफ्रीकन एक्शन डायरेक्टर के साथ शूट होगी 'वॉर 2'

    यशराज फिल्म्स ने स्टूडियो की दो बड़ी मंजिलें किराए पर ली हैं। प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने एक मंजिल पर एक विमान के बाहरी हिस्से का विशाल सेट बनाया है, जबकि दूसरी मंजिल पर विमान के आलीशान इंटीरियर को प्रतिबिंबित करने वाला एक और सेट बनाया गया है। बताया जाता है कि निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान ने दक्षिण अफ्रीकी एक्शन निर्देशक फ्रांज स्पिलहास के साथ मिलकर इस सीक्वेंस की परिकल्पना की है, जो एक निजी जेट में सेट किया गया है।

    फिल्म में होंगे 11 स्टंट कोऑर्डिनेटर्स

    इस हिस्से में उन्हें विमान की छत पर भी देखा जाएगा, जिसमें उन्हें एक्शन करते देखा जाएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर एक नए लुक में नजर आएंगे। दोनों कलाकार अगले तीन महीनों तक इस जासूसी थ्रिलर पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। एक्शन को भव्य बनाने के लिए आदित्य और अयान ने दुनियाभर से 11 स्टंट कोऑर्डिनेटर को भी काम पर रखा है। 

    यह भी पढ़ें: 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में अगर होती 'शोले' की स्टार कास्ट तो ऐसा होता कलाकारों का लुक, देखें वायरल वीडियो