Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fighter का नया गाना Bekaar Dil हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की दिखीं जबरदस्त केमिस्ट्री

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:59 PM (IST)

    Fighter New Song Bekaar Dil फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका की जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ मूवी के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का नया गाना बेकार दिल (Bekaar Dil) रिलीज किया है। जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

    Hero Image
    'बेकरार दिल' गाना रिलीज (Photo Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Fighter New Song Bekaar Dil:  ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण  की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इन 12 दिनों में फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और दीपिका की जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ मूवी के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'बेकार दिल' (Bekaar Dil) रिलीज किया है। जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

    यह भी पढ़ें- Fighter Controversy: कानूनी पचड़े में फंसी 'फाइटर', Hrithik Roshan-दीपिका पादुकोण के Kiss पर छिड़ा विवाद?

    'बेकरार दिल'  हुआ रिलीज

    'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने 'फाइटर' का नया गाना 'बेकार दिल' जारी कर दिया है। 'बेकार दिल' में ऋतिक और दीपिका जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विशाल और शिल्पा ने दी अपनी आवाज

    इस गाने को विशाल मिश्रा, शिल्पा राव, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने मिलकर गाया है। तो वहीं गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। 'बेकार दिल' में ऋतिक और दीपिका जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

    फिल्म को लेकर मचा बवाल

    इस का नया गाना रिलीज करने से पहले फिल्म को लेकर एक बवाल मचता नजर आया।  खबर है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है, जिसको लेकर अब भारतीय वायु सेना के एक विंग कमांडर ने आपत्ति जताई और मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह से यूनिफॉर्म में किस करना सेना की वर्दी का अपमान है। ये वर्दी कोई कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये अनुशासन, समर्पण और देश की रक्षा के लिए त्याग का प्रतीक है।

    फाइटर का बॉक्स ऑफिस

    यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: 'फाइटर' का एक्शन नहीं कर पा रहा इम्प्रेस, दूसरे सोमवार को लुढ़का फिल्म का बिजनेस

    'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इन 12 दिनों में फिल्म ने इंडिया में इस 178 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।