Happy Birthday Hrithik Roshan:टाइगर को चेला बना कर इस साल ऐसा खेल खेलेंगे रितिक
who is hrithik roshan नाम से एक वीडियो बनाया गया है जिसमें रितिक से जुड़ी कई दिलचस्प और अनसुनी बातें बताई गई हैं l
मुंबई। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों एक साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे हों तो सब कुछ सुपर होने की उम्मीद है। दोनों एक्शन में जबरदस्त हैं, गजब की बॉडी है और डांस भी असाधारण है। दोनों इस साल एक साथ नज़र आयेंगे, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो गई है l
कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक एक्शन थ्रिलर बनाई जायेगी, जिसमें पहली बार रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया गया है। फिल्म यशराज के बैनर तले बनेगी और इसमें इंटरनेशनल स्तर का एक्शन होगा।फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं तय हुआ है लेकिन ये फिल्म साल 2019 में गांधी जयंती के दिन आ सकती है।
Multitalented and Multifaceted! Happy Birthday to the star of the millennial @iHrithik
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 10, 2019
#WhoIsHrithikRoshan #HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/dg1g9wQ2hW
बताया जाता है कि फिल्म में रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के गुरु के भूमिका में होंगे और साथ में होंगी बेफिक्रे वाली हीरोइन वाणी कपूर। इस फिल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई का अच्छा मौका मिल सकता है क्योंकि अगले साल बापू के बर्थडे पर पांच दिनों का वीकेंड है। बता दें कि रितिक रोशन 12 साल बाद यशराज में वापसी कर रहे हैं। रितिक रोशन ने ऐश्वर्या राय के साथ साल 2006 में फिल्म धूम 2 में काम किया था।
कुछ समय पहले रितिक को लेकर यशराज की ठग नाम की फिल्म बनाये जाने की ख़बर थी लेकिन बात नहीं बनी। रितिक रोशन ने अपनी फिल्म सुपर 30 की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है जबकि बाग़ी 2 की जबरदस्त कामयाबी के बाद टाइगर श्रॉफ, करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही स्टूडेंट ऑफ थे ईयर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं।
हाल ही में इस फिल्म के बारे में सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि मेरी फिल्म पूरी तरह से एक्शन पर आधारित है। हमने स्पेन, जोर्जिया, इटली, पुर्तगाल, स्वीडन और भारत की कुछ चुनिंदा जगहों को शूटिंग के लिए चुना है। फिल्म के जो बड़े एक्शन सीन्स होंगे जो कि इन्हीं देशों में शूट किये जायेंगे।
इस फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर हैं लेकिन अब एक नया चेहरा भी जुड़ गया है, दीपानिता शर्मा के रूप में। दीपानिता ने रोल के बारे में कुछ कहने से मना कर दिया है। फिल्म 16 दिसंबर से डेब्यू करने वाली दीपा की ये यशराज के साथ दूसरी फिल्म है। उन्होंने लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल में भी काम किया था। शादी के बाद दीपानिता कम फिल्मों में काम करती हैं। हाल ही में असमिया फिल्म रेनबो फील्ड्स के लिए उन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।