Move to Jagran APP

7वीं क्लास में ही Raj Babbar ने देख लिया था एक्टर बनने का सपना, इस फिल्म की वजह से जाग उठी थी इच्छा

राज बब्बर अपने समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। बतौर एक्टर और राजनेता राज ने काफी नाम काम कमाया है। आगरा से नाता रखने वाले राज बब्बर ने बहुत छोटी से उम्र में एक्टर बनने के ख्वाब देख लिया था। अपने परिवार के साथ एक फिल्म को देखने के बाद उनके अंदर फिल्म कलाकार बनने की इच्छा जाग्रत हो उठी थी।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे राज बब्बर (Photo Credit-X)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडस्ट्री के कई ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन्स के साथ-साथ राजनीति के गलियारे तक अपनी छाप छोड़ी है। कुछ ऐसे ही फिल्म कलाकारों की सूची में वेटरन एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) का नाम शामिल होता है।

80 के दशक में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले राज के एक फिल्म एक्टर बनने की पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। बचपन में ही उन्होंने ने फिल्म अभिनेता बनने का सपना देख लिया था। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी, जिसको देखने के बाद राज बब्बर ने फिल्मों में काम करने की ठान ली थी। 

इस फिल्म को देख एक्टर बनने की ठानी

राजनेता से पहले एक एक्टर के तौर पर राज बब्बर ने सिनेमा जगत में राज किया है। लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और इस दौरान अलग-अलग तरह किरदार अदा कर राज ने फैंस का दिल भी जीता। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके अंदर एक्टर बनने की इच्छा कैसे जागी। 

दरअसल काफी सालों पहले राज बब्बर दूरदर्शन को एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने एक्टर बनने को लेकर खुलकर बाक की। अभिनेता कहा था- मैं आगरा के एक मध्यम वर्ग परिवार से नाता रखता हूं। बात उस समय की है, जब मैं अपने परिवार के साथ फिल्म मुगल-ए-आजम सिनेमाघरों में देखने गया। फिल्म को देखने के बाद मेरी घर में उसकी खूब चर्चा हुई, जिसने मुझे प्रभावित किया। 

इसके बाद मैंने एक और मूवी देखी, जिसका नाम जमीन के तारे था। उस वक्त में क्लास 7वीं में पढ़ता था। उस मूवी में बबलू और डेजी ईरानी ने बाल कलाकार के रूप में काम किया। इस फिल्म के बाद मेरी पूरी फैमिली एक साथ बैठकर मूवी और उन बच्चों के बारे में बात करने लगीं। मुझे लगने लगा कि आखिर उन बच्चों ने ऐसा क्या फिल्म में जो उनकी घर में इतनी बातें की जा रही है, पूरी मूवी में वह रोते ही रहे हैं। इस मूवी को देखने से मेरी अंदर भी जिज्ञासा जागी कि मैं भी अभिनेता बन सकता हूं और उन बच्चों की तरह रो सकता हूं।

ये भी पढ़ें- Raj Babbar से छीन ली गई थी अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म, आज भी राज है इसकी वजह

इस फिल्म से राज बब्बर ने किया डेब्यू

लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद राज बब्बर ने फिल्म किस्सा कुर्सी का के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। निर्देशक अमृता नाहटा की किस्सा कुर्सी का एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म रही। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ और इमरजेंसी के दौर को लेकर इस मूवी को तत्कालीन सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया। 

लेकिन इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के दम पर राज बब्बर ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस मूवी में राज के अलावा एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी अहम भूमिका अदा की। 

इन फिल्मों से कटा था राज का पत्ता

एक अभिनेता के तौर पर राज बब्बर के हाथ से कई ऐसी फिल्में भी रहीं, जो निकल गईं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था- दिलीप कुमार की फिल्म कहानी और अमिताभ बच्चन की नमक हलाल के लिए वह मेकर्स की पहले पसंद थे। लेकिन सब किस्मत का खेल और बाद में इन दोनों मूवीज से मुझे बाहर कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- गाना एक, सिंगर अनेक, आज भी दिल को सुकून देता है Raj Babbar की फिल्म का ये रोमांटिक सॉन्ग