Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाउसफुल' से 'धमाल' मचाने वाले रितेश देशमुख अब बने निर्देशक, पोस्टर के साथ किया पहली फिल्म का एलान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 08 Dec 2021 03:12 PM (IST)

    रितेश देशमुख मस्ती धमाल हाउसफुल जैसी सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों का वो हिस्सा रहे। रितेश अब नेटफ्लिक्स की फिल्म प्लान ए प्लान बी में नजर आने वाले हैं। रितेश फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोट की शूटिंग कर रहे हैं।

    Hero Image
    Riteish Deshmukh turns director with Marathi film. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे हैं, जो बतौर एक्टर सफल पारी खेलने के बाद निर्देशन में उतरे। अब ऐसे कलाकारों की लिस्ट में रितेश देशमुख भी शामिल हो गये हैं, जिन्होंने एक्टर के तौर पर 20 सालों तक अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने के बाद निर्देशक में उतरने का एलान किया है। रितेश की निर्देशकीय पारी मराठी फिल्म से शुरू होगी, जिसकी घोषणा उन्होंने फिल्म का शीर्षक रिवील करके की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितेश की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का नाम वेड है, जिसका  इसके साथ रितेश ने लिखा- 20 सालों तक कैमरे के सामने रहने के बाद पहली बार इसके पीछे जा रहा हूं। अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने से पहले विनम्रता के साथ आप सबकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांग रहा हूं। दीवानगी से भरी इस यात्रा में हमसफर बनिए। वेड अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका संगीत सैराट फेम अजय-अतुल देंगे। फिल्म में जिया शंकर, जिनिलिया देशमुख और खुद रितेश लीड रोल्स निभा रहे हैं।

    रितेश की इस नई शुरुआत पर कई सेलेब्रिटीज ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे रितेश ने 2003 में आयी फिल्म तुझे मेरी कसम से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पत्नी जिनिलिया देशमुख (तब डिसूजा) की भी यह पहली फिल्म थी।

    इसके बाद रितेश ने कई सफल फिल्मों में मुख्य या सहायक भूमिकाएं निभायीं। हालांकि, बड़े पैमाने पर उन्हें कॉमिक किरदारों के लिए पहचान मिली। मस्ती, धमाल, हाउसफुल जैसी सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों का वो हिस्सा रहे। रितेश अब नेटफ्लिक्स की फिल्म प्लान ए प्लान बी में नजर आने वाले हैं। रितेश फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें फरदीन खान उनके साथ हैं। फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैं। रितेश से पहले सनी देओल, अजय देवगन, आमिर खान, कोंकणा सेन शर्मा, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स निर्देशन में हाथ आजमा चुके हैं।