Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 4: फिल्म में होगा एक और एक्टर जो बनेगा सूर्यभान, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 14 Oct 2019 08:13 AM (IST)

    Housefull 4 एक्टर अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म हाउसफुल के एक और किरदार से परिचित करवाया है। इस किरदार का नाम है सूर्यभान जो शरद केलकर निभा रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Housefull 4: फिल्म में होगा एक और एक्टर जो बनेगा सूर्यभान, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अभी अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-4 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। उनकी इस मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल-4 का दर्शकों में भी क्रेज है। फिल्म में कई स्टार हैं और अक्षय कुमार ने एक और एक्टर से मिलवाया है, जो फिल्म में सूर्यभान का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय कुमार ने एक मोशन पोस्टर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की ओर से जारी किए गए पोस्टर के अनुसार यह किरदार 1419 के सूर्यभान और 2019 के माइकल भाई का है। इस किरदार को एक्टर शरद केलकर निभा रहे हैं, जिन्हें पोस्टर में दिखाया गया है। यह फिल्म पुनर्जन्म की कहानियों पर आधारित है, जिसमें पिछले जन्म और 2019 को जोड़कर किरदारों की कहानियों को दिखाया गया है।

    अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'खुलेगा 1419 के सूर्यभान उर्फ 2019 के माइकल भाई का राज इस दिवाली।' फिल्म रिलीज से पहले नए कैरेक्टर के बारे में बता चलने के बाद फिल्म के लिए क्रेज ज्यादा बढ़ गया है। वैसे इस फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा जैसे सितारे नजर आएंगे

    बता दें कि फिल्म दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्‍म हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्‍म है। इसकी बाकी तीनों फिल्‍मों को दर्शकों का जबरदस्‍त प्‍यार हासिल हुआ है। फिल्म का गाना शैतान का साला काफी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर कई चैलेंज भी दिए जा रहे हैं। फिल्म का मुकाबला राजकुमार राव स्टारर फिल्म मेड इन चाइना और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख से हो सकता है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Khulega 1419 ke SURYABHAN urf 2019 ke MICHAEL BHAI ka raaz, Iss Diwali ! 🤩 #12DaysToHF4 #Housefull4 #SajidNadiadwala @riteishd @iambobbydeol @kritisanon @hegdepooja @kriti.kharbanda @farhadsamji @wardakhannadiadwala @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @tseries.official @sharadkelkar

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on