Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Singh: हनी सिंह ने किडनैपिंग-मारपीट के आरोपों को बताया गलत, बोले- मेरी इमेज को खराब करने के लिए किया केस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 01:00 PM (IST)

    Honey Singh हनी सिंह ने एक के बाद एक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन पर और रैपर की टीम पर एक इवेंट कंपनी के मालिक विवेक रवि ने मारपीट और किडनैपिंग करने का आरोप लगाया था जिस पर रैपर ने सफाई दी।

    Hero Image
    Honey Singh Replies on Allegation and Complain About Kidnapping Says Attempt to Tarnish My Image/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Honey Singh: रैपर हनी सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। विवादों से उनका काफी पुराना नाता है। कुछ दिनों पहले ही ये खबर आई थी कि उनका गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ ब्रेकअप हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अपने ब्रेकअप की खबरों पर तो हनी सिंह ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की, लेकिन उन्होंने एक इवेंट ऑर्गेनाइजर की तरफ से लगे आरोपों पर अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है।

    हाल ही में एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने हनी सिंह और उनकी टीम पर किडनैपिंग और मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज हुई थी। इस पर अब हाल ही में हनी सिंह ने अपना साइड बताते एक पोस्ट शेयर किया है।

    हनी सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

    रैपर हनी सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी सफाई दी है। हनी सिंह ने इस पोस्ट में लिखा, 'जो शिकायत मेरे ऊपर दर्ज की गई है और जो आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं।

    मैं या मेरी कंपनी इस मामले से किसी भी तरह से नहीं जुड़े हुए हैं और ना ही हमारा एग्रीमेंट है, जोकि मीडिया में सुबह से दिखाया जा रहा है। मुंबई शो के लिए मैं ट्राइबवाइब नामक कंपनी के साथ जुड़ा हुआ था, जोकि बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है। मुझे इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जितना समय मिला था, मैंने उतना परफॉर्म किया'।

    मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है

    हनी सिंह ने अपने इस स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'इसके अलावा जो भी आरोप मुझपर लगाए गए हैं, वह सब झूठे हैं और ये सब मेरी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। मेरी लीगल टीम पहले से ही इस मामले में उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने के लिए तैयार हैं।

    हनी सिंह ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर किया, यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ नहीं, अभी आपकी हाइप चल रही है, इसलिए सब फेम लेने आ रहे हैं'।

    दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम आपसे हमेशा प्यार करते हैं पानी, यो-यो आर्मी को आप पर पहले से ही विश्वास था'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पाजी, आप चिंता मत करो, यो-यो आर्मी लास्ट सांस तक आपके साथ है'।

    comedy show banner
    comedy show banner