‘तुम्हें देख लूंगा…’ Honey Singh का फूटा Badshah पर गुस्सा, बीमारी का मजाक उड़ाने पर लगाई क्लास
हनी सिंह और बादशाह के बीच की नाराजगी (Honey Singh Badshah feud) किसी से छिपी नहीं है। बादशाह दावा करते हैं कि ब्राउन रंग का रैप उन्होंने लिखा है। वहीं हनी सिंह कहते हैं कि फिर उन्होंने अपने लिए वैसे दूसरे गाने क्यों नहीं लिखे। हाल ही में बादशाह ने नाराजगी खत्म करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद अब हनी सिंह ने बादशाह पर रिएक्शन दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बादशाह इन दिनों शांति की बात करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रही कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया था। सिंगर ने दोनों को गलती न दोहराने की सलाह दी थी। इसके बाद, एक लाइव म्यूजिक इवेंट में उन्होंने हनी सिंह के साथ चल रही नाराजगी को खत्म करने की बात कही। अब हनी सिंह ने बादशाह संग चल रहे झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है।
डीजे वाले बाबू और लड़की पागल है जैसे गाने गाकर लोगों को दीवाना बनाने वाले रैपर और सिंगर बादशाह विवादों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। हनी सिंह के साथ उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। साल 2024 में दोनों ने ही एक-दूसरे के दावों पर खुलकर बात की। हालांकि, उनके बीच सब कुछ सही होता नजर नहीं आ रहा है।
बादशाह ने हालिया इवेंट में कहा,
मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय जरूर रहा है, जब मैं एक व्यक्ति से नाराज था और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं। मैं कुछ गलतफहमियों के चलते नाराज था, लेकिन जब हम साथ थे तो जोड़ने वाले लोग कम थे। आज मैं सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
बीमारी का मजाक उड़ाने पर हनी सिंह का फूटा गुस्सा
इंडिया टूडे को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह की सालों पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की बात को बेबुनियाद बता दिया है। हनी सिंह का कहना है कि लड़ाई हमेशा दो लोगों के बीच में होती है, लेकिन पिछले 10 साल से वह आदमी मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलता रहा। उसने मेरे खिलाफ गाने बनाए। हालांकि, मैंने कभी जवाब नहीं दिया।
Photo Credit- Instagram
हनी सिंह ने बात पूरी करते हुए कहा, 'यह आदमी मेरे खिलाफ सालों से जहर उगल रहा है। मैंने कभी रिस्पॉन्स नहीं दिया, लेकिन फैंस चाहते हैं कि मैं उसके ऊपर रिएक्ट करूं। मैं जब बीमार था तो उसने मेरा और मेरी बीमारी का मजाक उड़ाया और लगातार मेरे बारे में बोलते हुए गाने बनाए।' उन्होंने बादशाह के साथ किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करने से भी मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Guru Randhawa को जब नहीं मिली थी Honey Singh के शो की टिकट, दूर से चेहरा देखकर लौटना पड़ा था वापिस
हनी सिंह ने शायरी सुनाते हुए दिया करारा जवाब
मेरी अधमरी लाश का मजाक उड़ाया तुमने,
इस लाश को साड़ के शेक लूंगा मैं।
तुम्हें देख लूंगा मैं।
Photo Credit- Instagram
नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री
बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने देने वाले हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यो यो हनी सिंह फेमस में उन्होंने अपनी बीमारी से लेकर शाह रुख खान के थप्पड़ मारने वाली अफवाहों पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं, सिंगर और रैपर ने यह भी बता दिया है कि वह अपनी अंतिम सांस किस जगह पर लेना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।