मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स या स्टार वॉर कौन हैं हॉलीवुड की टॉप 5 फ्रेंचाइजी फिल्म में शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Highest Grossing Movie Franchise हम हॉलीवुड की उन पांच फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजी फिल्मों के माध्यम से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है और उन्होंने विश्व सिनेमा जगत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Highest Grossing Movie Franchise: हॉलीवुड की कई फिल्में सुपरहिट रही है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इन फिल्मों के माध्यम से कई फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनी है और फैंस को काफी पसंद आई है। बॉक्स ऑफिस पर टॉप करने की लड़ाई फिल्मों में हर शुक्रवार रहती है।
इनका कलेक्शन अमेरिका और कनाडा की कमाई पर आधारित है और यह नंबर बॉक्स ऑफिस मोजो से लिए गए हैं।
5. जे.के. रॉलिंग्स विजर्डिंग वर्ल्ड ($2,884,087,807 की कमाई, 35 रिलीज)
पांचवे नंबर पर जेके रॉलिंग की विजार्डिंग वर्ल्ड है। इसमें हैरी पॉटर की पूरी सीरीज शामिल है। यह सभी फिल्में जेके रॉलिंग ने लिखी है। इसमें ओरिजिनल के अलावा सीरीज भी शामिल है। इसकी 35 फिल्में रिलीज हुई है, जिसने 2884287807 डॉलर की कमाई की है।
4. स्पाइडर मैन ($ 3,311,113,189 की कमाई, 11 रिलीज)
स्पाइडर मैन चौथे नंबर पर है। इस फ्रेंचाइजी की 11 फिल्में रिलीज हुई है। इन्होंने 3311113189 डॉलर की कमाई की है। स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी चौथे नंबर पर है। इनमें तीन सीरीज की फिल्में शामिल की गई है। पहली ओरिजिनल ट्रैवलर 2002 से 2007 के बीच की है। इसके बाद रिबूट सीरीज है जो 2012 से 14 के बीच आई थी और तीसरी 2016 से अब तक की मार्वल-सोनी सीरीज इसमें शानदार इफेक्ट दर्शकों को देखने मिलते हैं। इसके चलते वे हर बार अगली फिल्म का इंतजार बेसब्री से करते हैं।
3. डिज्नी लाइव एक्शन रीइमेजिनिंग्स ($3,493,794,115 की कमाई, 17 रिलीज)
तीसरे नंबर पर डिजनी लाइव एक्शन रि इमेजिनेशन है। इनकी 17 फिल्में रिलीज हुई है। उन्होंने 3493794115 डॉलर की कमाई की है। इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को एलिस इन वंडरलैंड से काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद द जंगल बुक, अलादीन और सिंड्रेला ने भी शानदार कमाई की है। वहीं, द लायन किंग इस फ्रेंचाइजी की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।
2. स्टार वार्स ($ 5,090,325,768 की कमाई, 23 रिलीज)
दूसरे नंबर पर स्टार वॉर है। इस सीरीज की 23 फिल्में रिलीज हुई है। इन्होंने 5090325768 डॉलर की कमाई की है। इसकी शुरुआत 1977 में स्टार वॉर्स के नाम से हुई थी। इसे पूरी दुनिया में पसंद किया गया। उनके लाखों फैंस है। फैंस को इसके जबरदस्त विजुअल इफेक्ट काफी पसंद आते हैं। द स्टार वॉर्स एपिसोड 7 इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
1. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ($ 11,667,753,204, 36 रिलीज)
पहले नंबर पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स है। इनकी 36 फिल्में रिलीज हुई है और उन्होंने 11667753204 डॉलर की कमाई की है। मार्वल स्टूडियो सुपर हीरोज के फिल्म अमेरिकन कॉमिक बुक मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। इनमें आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडर मैन जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी शामिल है। खास बात यह है कि द अवेंजर्स एंडगेम इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।