Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sean Connery Death: जेम्स बॉन्ड फिल्मों में काम कर चुके ऑस्कर विजेता सीन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 06:55 PM (IST)

    Sean Connery Death सीन को 1987 की फिल्म द अनटचेबल्स के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया थाl अपने लंबे करियर के बावजूद सीन कॉनरी हमेशा डिमांड में रहेl 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया थाl

    सीन कॉनरी एक दमदार अभिनेता के तौर पर जाने जाते थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl जेम्स बॉन्ड फिल्मों में अपनी सफल भूमिका के लिए लोकप्रिय हुए अभिनेता सीन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गयाl उन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्मों से बहुत लोकप्रियता मिली थीl सीन कॉनरी 40 वर्षों तक दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा रहे थेl उन्होंने 'द विंड एंड द लायन', 'द मैन हू वुड बी किंग' और 'इंडियाना जॉन्स एंड लास्ट क्रुसेड' जैसी कई फिल्मों में काम किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीन को 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया थाl अपने लंबे करियर के बावजूद सीन कॉनरी हमेशा डिमांड में रहेl 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया थाl इसके अलावा उन्होंने 1999 में आई फिल्म एंटरेपमेंट में अहम भूमिका निभाई थींl इस फिल्म में उन्होंने अपने से बहुत छोटी फिल्म एक्ट्रेस कैथरीना जेटा जोन्स के साथ काम किया थाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sean Connery on the set of "From Russia With Love", 1963. 🧡✨

    A post shared by SEAN CONNERY ♡ (@seanconnerydaily) on

    वह एक दमदार अभिनेता के तौर पर जाने जाते थेl अपने शुरुआती दिनों में वह अच्छी फिजिक रखते थेl 1956 में उन्हें बीबीसी प्रोडक्शन की फिल्म में काम मिला थाl इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखाl सीन कॉनरी ने अभिनेत्री डीयेन  क्लाइंटो से शादी की थीl इसके बाद 1976 में उनका तलाक हो गया थाl सीन कॉनरी ने इसके बाद दूसरी शादी की, इस शादी से उन्हें एक बेटा भी हुआ हैl इसके अलावा अब वह दादा भी बन गए थेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sean Connery and Jill St. John in "Diamonds Are Forever", 1971. 🧡

    A post shared by SEAN CONNERY ♡ (@seanconnerydaily) on

    थॉमस सीन कॉनरी का जन्म एडिनबर्ग की मलिन बस्ति में आयरिश परिवार में हुआ था। गरीबी के चलते उनकी शिक्षा पूरी नहीं हुई और उन्हें किशोरावस्था में स्कूल छोड़ना पड़ा और वह एक मजदूर के रूप में काम करने लगे थे। 17 साल की उम्र में वह रॉयल नेवी में भर्ती हो गए थे लेकिन गंभीरअल्सर के कारण उन्हें तीन साल बाद छुट्टी दे दी गई। वह एडिनबर्ग लौट आए और उन्होंने कई तरह के काम किए, जिसमें लाइफगार्ड की नौकरी भी शामिल है। उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत की और 1950 के मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।