HIT The First Case Teaser Out: राजकुमार राव की क्राइम थ्रिलर फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संघर्ष करते दिखे अभिनेता
HIT The First Case Teaser Out राजकुमार राव और सान्या मोल्हत्रा अभिनीत फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।HIT The First Case Teaser Out: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आपनी आगामी फिल्म एचआईटी- द फर्स्ट केस को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब निर्माताओं नें फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता को सात वे आसमान पर पहुंचा दिया है।
एक मिनट 19सेकेंड के इस टीजर में अभिनेता एक दंबग पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक लापता लड़की को खोजने के मिशन में तन्मता से काम करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता एक केस की जांच के दौरान आने वाली परेशानियों के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्शन और इमोशन से भरे इस टीजर की शुरुआत में राजकुमार राव बर्फ से ढ़की वादियों अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचे की जिद्दोजहत में हैं। इमोशंस और शानदार डायलॉग्स के बीच टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस टीजर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
तेलुगु फिल्म का रीमेक है एचआईटी
आपको बता दें, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी एक होमिसाइड इंटरेक्शन टीम के एक अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक लापता महिला को बचाने के लिए अपनी जान दाब पर लगा देता है। जानकारी के अनुसार, एचआईटी-द फर्स्ट केस इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है।
View this post on Instagram
शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी इस तेलुगु सुपरहिट फिल्म में विश्व सेन और एक्ट्रेस रूहानी शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है और शैलेश कोलानु ही फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जुलाई में रिलीज होगी फिल्म
वहीं, एचआईटी- द फर्स्ट केस के हिंदी रीमेक में अभिनेता राजकुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, तो अभिनेत्री सान्या मोल्हत्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनी ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।