Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HIT The First Case Teaser Out: राजकुमार राव की क्राइम थ्रिलर फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संघर्ष करते दिखे अभिनेता

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 08:19 AM (IST)

    HIT The First Case Teaser Out राजकुमार राव और सान्या मोल्हत्रा अभिनीत फिल्म हिट- द फर्स्ट केस का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Rajkumar Rao crime thriller film HIT teaser released.

    नई दिल्ली, जेएनएन।HIT The First Case Teaser Out: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आपनी आगामी फिल्म एचआईटी- द फर्स्ट केस को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब निर्माताओं नें फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता को सात वे आसमान पर पहुंचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मिनट 19सेकेंड के इस टीजर में अभिनेता एक दंबग पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक लापता लड़की को खोजने के मिशन में तन्मता से काम करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में अभिनेता एक केस की जांच के दौरान आने वाली परेशानियों के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    एक्शन और इमोशन से भरे इस टीजर की शुरुआत में राजकुमार राव बर्फ से ढ़की वादियों अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचे की जिद्दोजहत में हैं। इमोशंस और शानदार डायलॉग्स के बीच टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस टीजर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    तेलुगु फिल्म का रीमेक है एचआईटी

    आपको बता दें, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी एक होमिसाइड इंटरेक्शन टीम के एक अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक लापता महिला को बचाने के लिए अपनी जान दाब पर लगा देता है। जानकारी के अनुसार, एचआईटी-द फर्स्ट केस इसी नाम की तेलुगु फिल्म का रीमेक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी इस तेलुगु सुपरहिट फिल्म में विश्व सेन और एक्ट्रेस रूहानी शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है और शैलेश कोलानु ही फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    जुलाई में रिलीज होगी फिल्म

    वहीं, एचआईटी- द फर्स्ट केस के हिंदी रीमेक में अभिनेता राजकुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, तो अभिनेत्री सान्या मोल्हत्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनी ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।