Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Item Songs: दशकों पहले भी बनते थे आइटम सॉन्ग, वैजयंती माला से लेकर माधुरी दीक्षित ने धड़काये दिल

    Item Songs फिल्मों में आइटम सॉन्ग का चलन पुराना है। कुछ गाने फिल्मों से ज्यादा हिट हो जाते हैं तो कुछ फिल्मों को उन आइटम सॉन्ग की वजह से याद किया जाता है। मेकर्स भी फिल्म हिट कराने के लिए आइटम सॉन्ग को शामिल करना नहीं भूलते।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:32 PM (IST)
    Hero Image
    File Photos of Vaijanti Mala Urmila Matondkar and Madhuri Dixit

    नई दिल्ली, जेएनएन। History and Evolution of Indian Item Songs: गाने के बिना फिल्में अधूरी होती हैं। फिल्मों में गाने डाले जाते हैं, ताकि लोगों का मनोरंजन बना रहे, खासकर अगर वह आइटम सॉन्ग हों। आजकल की फिल्मों के लिए ऐसे सॉन्ग्स आम बात हो गए हैं। आज के समय में जो आइटम गाने दिखाए जाते हैं, उनमें स्किन शो जरूर शामिल होता है, जो कि पहले की फिल्मों में न के बराबर होता था। हाल ही में कंगना रनोट ने पॉपुलर गाने 'आइये मेहरबान' का हवाला देते हुए कहा कि बिना फूहड़ता के भी आइटम नंबरों को शालीनता से फिल्माया जा सकता है, जैसा कि पहले की फिल्मों में होता था। इस कड़ी में एक नजर डालते हैं बदलते दौर में अलग ढंग से फिल्माए गए आइटम सॉन्ग्स पर और जानते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह के गानों की शुरुआत कैसे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आइटम सॉन्ग का मतलब

    आइटम सॉन्ग की हिस्ट्री से पहले जानते हैं कि इसे क्या सोच कर शुरू किया गया था। आइटम सॉन्ग का क्लासिकल मीनिंग गाने के बोल और उसकी सेनशुएलिटी से होता है। जब बॉलीवुड में इस तरह के गानों की शुरुआत हुई, तब ऐसी धारणा थी कि ऐसे गानों में उसी को लिया जा सकता है, जो सुंदर हो और जिसका इस्तेमाल सिर्फ उस गाने के लिए ही हो। हालांकि, आज भी इसी तरह की सोच के साथ गाने के लिए किसी का चुनाव होता है, लेकिन अब यह जरूरी नहीं रह गया है कि वह फिल्म के सिर्फ उसी गाने में दिखे।

    कैसे हुई आइटम सॉन्ग की शुरुआत

    बॉलीवुड में आइटम नंबर की शुरुआत पद्मिनी और वैजयंती माला जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों की फिल्मों से हुई थी। वैजयंती माला की फिल्में 'नागिन', 'मधुमती', 'साधना' में आइटम नंबर रखे गए थे। वह अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस थीं और तब उन्होंने कई आइटम डांस किए। अभी तक फिल्मों में इस तरह के गाने चल रहे थे, लेकिन बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग्स को वो तवज्जो नहीं मिल रही थी, जो हेलेन पर फिल्माए गानों से मिलने लगी। 'डॉन' और बाकी फिल्मों में हेलेन के आइटम नंबर्स ऐसे पॉपुलर हुए कि मेकर्स ने ऐसे गानों को हर फिल्म में डालना जरूरी भी समझा और उसके साथ एक्सपेरिमेंट करना भी शुरू कर दिया।

    बदलती गई आइटम सॉन्ग की परिभाषा

    इंडस्ट्री में फिल्में हिट कराने के लिए आइटम सॉन्ग को रखना जरूरी माना जाने लगा। 80-90 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेस ने भी आइटम गानों में ठुमके लगाना शुरू कर दिया। उस जमाने में फिल्माए गए 'एक दो तीन', 'छम्मा-छम्मा' गाने आज तक के सक्सेसफुल आइटम नंबर्स में गिने जाते हैं। इसके बाद आए 'मुन्नी बदनाम हुई', 'शीला की जवानी' जैसे गाने, जो इतने पसंद किए गए कि आज भी किसी भी पार्टी में प्ले किए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गौतम विज से छिन गया कैप्टेंसी का ताज, ये कंटेस्टेंट चुना गया घर का नया लीडर

    यह भी पढ़ें: SRK Birthday: पूरी दुनिया देखेगी 57वें बर्थ डे का जश्न, फैंस की दीवानगी पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे किंग खान?