Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office : कोलार गोल्ड फील्ड का धमाका, शाहरुख़ के ज़ीरो पर भारी पड़ी, इतनी कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 11:20 AM (IST)

    फिल्म की कहानी रॉकी नाम के एक युवक की है। उसका बचपन मुंबई की सड़कों पर बीता है लेकिन जवानी में वो कोलार के सोने की खानों में पहुंचता है और यही एक नई कहानी शुरू होती है।

    Box Office : कोलार गोल्ड फील्ड का धमाका, शाहरुख़ के ज़ीरो पर भारी पड़ी, इतनी कमाई

    मुंबई। शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के कलेक्शन में भले ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गिरावट आई हो लेकिन उनके साथ रिलीज़ हुई कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 1' के हिंदी वर्जन की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर इस कन्नड़ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी 21 दिसंबर को रिलीज़ किया गया। हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन यानि शनिवार को तीन करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। केजीएफ यानि कोलार गोल्ड फील्ड ने हिंदी में दो करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी यानि फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में 42.86 प्रतिशत का उछाल आया है जबकि शाहरुख़ की ज़ीरो में करीब साढ़े 9 प्रतिशत की गिरावट।

    केजीएफ की दो दिनों की कमाई (हिंदी वर्जन) 5 करोड़ 10 लाख रुपए हो गई है और रविवार को फिल्म को अच्छे कलेक्शन मिलने की उम्मीद है। पहले दिन 24 करोड़ 50 लाख का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को अब तक दुनिया भर से 38 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। इसमें कर्नाटक से 25 करोड़, तमिलनाडु सर्किट से तीन करोड़ और ओवरसीज़ से एक करोड़ 60 लाख रूपये शामिल है।

    हिंदी के अलावा बाकी भाषाओँ की 2460 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे हैं। क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका दूसरा चैप्टर अगले साल रिलीज़ होगा। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन और अच्युथ राव ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी रॉकी नाम के एक युवक की है। उसका बचपन मुंबई की सड़कों पर बीता है लेकिन जवानी में वो कोलार के सोने की खानों में पहुंचता है और यही एक नई कहानी शुरू होती है। फिल्म में यश का किरदार अभिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि को ध्यान में रख कर गढ़ा गया है।

    यह भी पढ़ें: Zero Box Office Collection: दूसरे दिन शाहरुख़ खान को बहुत बड़ा झटका, ज़ीरो की इतनी कमाई