Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virupaksha Hindi Release: फिल्म 'विरुपाक्ष' का हिंदी वर्जन कर होगा रिलीज, फैंस के बीच दिखा जबरदस्त क्रेज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 04 May 2023 10:11 PM (IST)

    Virupaksha Hindi Release साई धर्म तेज की फिल्म विरुपाक्ष (Virupaksha ) अब हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है । विरुपाक्ष का हिंदी वर्जन कल यानी 5 मई स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Virupaksha, Virupaksha Hindi Trailer, Virupaksha Hindi In Cinemas, Sai Dharam Tej, Samyuktha, Sukumar, Virupaksha movie

     नई दिल्ली, जेएनएन। Virupaksha Hindi Release: तेलुगु स्टार साई धर्म तेज की फिल्म 'विरुपाक्ष' (Virupaksha) जो ईद को मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीं अब यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है । 'विरुपाक्ष' का हिंदी वर्जन कल यानी 5 मई से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विरुपाक्ष' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

     

    इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार मिला है। इसी बीच फिल्म ने विरुपाक्ष का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है । कार्तिक दांडू के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमे साई धर्म तेज के साथ एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन भी नजर आ रही हैं। कार्तिक वर्मा ने डायरेक्ट किया है ।

    क्या है फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी की अगर बात करे तो, यह गांव में हो रही रहस्यमय मौतों के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे गांव के लोग इसके पीछे व्यक्ति को खोजने की कोशिश करते हैं । फिल्म में साई धर्म तेज के अलावा संयुक्ता मेनन, सुनील, राजीव कनाकाला और ब्रह्माजी हैं । 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक 76 करोड़ रुपये कमा चुकी है ।

    दो साल पहले हुआ था एक्टर का एक्सीडेंट

    साई धर्म तेज अभिनेता अल्लू अर्जुन, राम चरण, अल्लू सिरीश, वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला तेज के चचेरे भाई हैं। उनके छोटे भाई वैष्णव तेज भी एक एक्टर हैं । पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू साई धर्म तेज के मामा हैं। एक्टर ने साल 2014 में 'पिला नुव्वू लेनी जीविथम' से डेब्यू किया था ।

    बता दें, साल 2021 में एक्टर का एक सड़क दुर्घटना में भयानक एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान उन्हें कई चोटें भी आई थी। लंबे समय तक हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चला था। करीब दो साल तक वह पर्दे से दूर रहे थे। अब उन्होंने 'विरुपक्षा' से अपनी वापसी की है।