Hina Khan और रॉकी जैसवाल की बारात में शामिल हुए तेजस्वी और निक्की, उषा ताई ने आरती उतार किया स्वागत
हिना खान और रॉकी जैसवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रॉकी बारात लेकर पहुंचे हैं। इस दौरान निक्की और तेजस्वी को नाचते हुए देखा गया। हिना खान कथित तौर पर रॉकी जैसवाल को डेट कर रही हैं और हालांकि इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। रॉकी इस पूरी जर्नी में हिना के साथ मजबूती से खड़े रहे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिना खान पिछले कुछ काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 कैंसर है। इस पूरी जर्नी को हिना ने अपने फैंस के साथ शेयर किया और वह एक योद्धा की तरह इस बीमारी से लड़ रही हैं। इस पूरे सफर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल एक मजबूत स्तंभ की तरह उनके साथ खड़े हैं।
हिना और रॉकी का वीडियो हो रहा वायरल
अब हिना और रॉकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये लग रहा है कि दोनों शादी कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले कि आप अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाना शुरू करें, आपको बता दें कि यह वीडियो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट का है। जी हां, ऐसा लग रहा है कि हिना और रॉकी शो में गेस्ट होंगे और हो सकता है कि यह वेडिंग थीम वाला एपिसोड हो।
यह भी पढ़ें: 'हार मानने के 100 कारण हैं...', कैंसर में Hina Khan के लिए BF रॉकी ने दिए इतने बलिदान, वीडियो देख भर आएगा दिल
डांस करते नजर आए निक्की और तेजस्वी
वीडियो में, मास्टरशेफ के अन्य कंटेस्टेंट ऐसे नाच रहे हैं जैसे कि वे हिना और रॉकी की बारात का हिस्सा हों। वहीं शो की सबसे सीनियर सदस्य उषा नाडकर्णी, आरती के साथ उनका स्वागत करती हैं। येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट के डिजाइनर सूट में हिना काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। वहीं रॉकी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। दोनों ने पैपराजी के साथ जमकर पोज दिए।
Tejasswi Dancing with Hina Nikki 💃🏻♥️
Hina & Rocky's Welcome on
Celebrity MasterChef Set 👩🏻🍳🤍
____________#CelebrityMasterChef #HinaKhan#TejasswiPrakash #TejRan pic.twitter.com/kV3VzkGUAK
— ɴᴀʏᴀɴ..♡ (@Nayu__TejRan) February 12, 2025
फैंस ने पूछे शादी को लेकर सवाल
ये वीडियो देखने के बाद फैंस भी कंफ्यूज हो गए कि आखिर हो क्या रहा है। एक यूजर ने लिखा,'हिना की शादी है?' दूसरे ने कामना की कि आशा है कि वे वास्तव में जल्द ही शादी कर लेंगे। उसने लिखा,"मुझे आशा है कि आप सच में शादी कर रहे हैं।" तीसरे ने पूछा, "यह किसकी शादी है?" बता दें कि हिना और रॉकी पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं। इस मुश्किल घड़ी में रॉकी हमेशा एक्ट्रेस के साथ हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने उनके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया था।
हिना ने लिखा था,'तुम वो इंसान हो जिसने मेरे मुश्किल वक्त में हमेशा मेरा साथ दिया। जब मैंने सिर शेव किया तो तुमने भी किया और जब मेरे बाल बढ़ने लगे तो तुमने भी अपने बाल बढ़ाने शुरू किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।