Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hina Khan ने पहना अपने बालों से बना हुआ विग, बोलीं - 'मैं उन्हें करीब पाकर खुश हूं'

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 04:22 PM (IST)

    हिना खान को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर पहचान मिली। एक्ट्रेस इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के फैन उनके लिए दुआ कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में शहीर शेक एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे थे। अब हिना ने एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    हिना खान ने पहना अपने बालों से बना विग

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हिना खान इन दिनों स्टेज 4 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके फैंस और चाहने वालों से हर तरफ दुआएं मिल रही हैं। एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि जब उनका कीमोथेरेपी सेशन शुरू हुआ था तब उन्होंने अपने बाल कटवा दिए थे क्योंकि कीमो में बाल झड़ने लग जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में हिना ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बालों का बना हुआ विग पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस तरह वो अपने बालों के करीब पाती हैं।

    हिना ने लिखा प्यारा सा नोट

    इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा,“जिस समय मुझे पता चला कि मेरे बाल झड़ जाएंगे,मैंने इसे अपनी शर्तों पर काटने का फैसला किया। जबकि ये उस समय भी हेल्दी और लंबे थे। मैंने अपने बालों का एक विग बनाने का फैसला किया जो इस चुनौतीपूर्ण समय में मुझे आराम देगा। मैं खुश हूं कि मैंने ये निर्णय लिया और मुझे इस पर गर्व है। मैं उन सभी बहादुर महिलाओं को एक स्पेशल मैसेज भेजना चाहता हूं जो समान संघर्षों से गुजर रही हैं।"

    यह भी पढ़ें: Hina Khan से मिलने पहुंचे महाभारत के 'अर्जुन', कैंसर से लड़ने के हौसले को किया सलाम

    "यदि आप मेरे निर्णय से सहमत हैं और इससे सहमत हैं तो मेरा सुझाव है कि आप भी ऐसा ही करें। इससे आपको अच्छा लगेगा और कम से कम एक चीज बहुत आसान हो जाएगी। आप बेहतर महसूस करेंगे...आपको घर जैसा महसूस होगा।”

    फैंस ने की तारीफ

    इसके बाद से फैंस कमेंट सेक्शन में हिना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस उन्हें बहादुर लड़की बुला रहे हैं। इससे पहले हिना के सबसे अच्छे दोस्त शहीर शेख उनसे मिलने गए थे। एक्टर ने फोटो शेयर करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की थी।

    यह भी पढ़ें: बारिश के बीच भी हिना खान ने नहीं छोड़ा वर्कआउट, बोलीं - कई बार तो पैर सुन्न पड़ जाते हैं