जी-20 का कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित होने पर गदगद Hina Khan, कहा- यह बदला हुआ कश्मीर है

Hina Khan On G20 Srinagar Event हिना खान फिल्म एक्ट्रेस है। अब उन्होंने G20 के कार्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने श्रीनगर के युवाओं से बातचीत भी की है और उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।