Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hiccups & Hookups Trailer: 39 साल की उम्र में लारा दत्ता को पार्टनर की तलाश, देखें एक्ट्रेस की 'अजीब' फैमिली की दिलचस्प कहानी

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 04:05 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता अपनी नई वेब सीरीज हिक्कप्स एंड हुकअप्स को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह वेब सीरीज लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब हिक्कप्स एंड हुकअप्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    वेब सीरीज हिक्कप्स एंड हुकअप्स- तस्वीर : Instagram: larabhupathi

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता अपनी नई वेब सीरीज हिक्कप्स एंड हुकअप्स को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह वेब सीरीज लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब हिक्कप्स एंड हुकअप्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिक्कप्स एंड हुकअप्स भारत में नए ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिक्कप्स एंड हुकअप्स लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज है। बात करें वेब सीरीज के ट्रेलर की तो इसको देखकर कहा जा सकता है कि इसमें लारा दत्ता 39 साल की एक वासु नाम की महिला का किरदार कर रही हैं जो सिंगल मदर है और अपनी जिंदगी में काफी अकेली है, लेकिन वासु का भाई उसकी जिंदगी में नए रंग लेकर आता है नए रिश्ते बनाने के लिए प्रेरित करता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

    वेब सीरीज हिक्कप्स एंड हुकअप्स के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि लारा दत्ता ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। यह एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है। हिक्कप्स एंड हुकअप्स में लारा दत्ता के साथ राजुकमार राव, प्रतीक बब्बर और शिनोवा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वेब सीरीज में इन दोनों कलाकारों की एक 'अजबी' फैमिली दिखाई गई है, जिनकी निजी जिंदगी काफी 'अजबी' है।

    Koo App

    Utaar do. Saare utar do. Kapde nahi...filter utar do. The Raos will teach you how. Watch #HiccupsAndHookups, releasing on 26th November, only on LIONSGATEPLAYIN #HiccupsAndHookupsTrailer

    View attached media content

    - Lara Dutta (@laradutta) 15 Nov 2021

    इन कलाकारों के अलावा दिव्या सेठ, नासर अब्दुल्ला, खालिद सिद्दीकी, म्यांग चेंग, मीरा चोपड़ा और आयन जोया इस शो में दिखेंगे। वेब सीरीज हिक्कप्स एंड हुकअप्स का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। यह सीरीज 26 नवंबर को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होगी। बात करें लायंसगेट प्ले की तो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार जी5, एमएक्स प्लेयर, ऑल्ट बालाजी जैसे दर्जनों देसी-विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच अब लायंसगेट प्ले ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी है।

    comedy show banner
    comedy show banner