आंखें खुली की खुली रह जाएंगी जब देखेंगे सैफ अली ख़ान के पटौदी पैलेस की अन्दर की तस्वीरें
इन तस्वीरों में सैफ तैमूर और करीना समेत उनके परिवार के कई लोग दिखाई दे रहे हैं और साथ ही दिखाई दे रहा है आलिशान खूबसूरत पटौदी पैलेस भी।
मुंबई। सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में बेटे तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) के साथ अपने पुश्तैनी पैलेस पटौदी पैलेस में छुट्टियां मनाने गए थे और उनके इन हॉलिडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें कोई आम तस्वीरें नहीं है, ये कुछ ऐसे मौके हैं जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए हैं। खूबसूरत पटौदी पैलेस की कुछ अन्दर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख कर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
इन तस्वीरों में सैफ, तैमूर और करीना समेत उनके परिवार के कई लोग दिखाई दे रहे हैं और साथ ही दिखाई दे रहा है आलिशान खूबसूरत पटौदी पैलेस भी। आइये आपको दिखाते हैं इस पैलेस की कुछ अनदेखी अन्दर की तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack पर चुप रहे इस एक्टर ने की इमरान की तारीफ़, लोगों ने लगाई लताड़
View this post on Instagram
📍Pataudi Palace #India #TravelBlogger #PataudiPalace #BringingIn2017 #HolidayMode #IncredibleIndia
पटौदी पैलेस हरियाणा में है और सन 1900 में इसे बनाया गया था और इसे इब्राहीम कोठी भी कहा जाता है। साल 2014 में सैफ ने इसे Renovate किया और इसके इंटेरियर को नया रूप दिया और तब से इनका पूरा परिवार छुट्टियां मनाने यहां आता रहता है।
View this post on Instagram
कहा जाता है कि इस पैलेस में तकरीबन 150 कमरे है जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम और कई बड़े ड्राइंग रूम्स और डाइनिंग रूम्स भी हैं। इस पैलेस के कंस्ट्रक्शन को सैफ के दादाजी इफ्तिखार अली ख़ान ने डीसाइड किया था।
View this post on Instagram
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पटौदी पैलेस के सामने एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है और अन्दर शतरंज की तरह ब्लैक एंड व्हाईट मार्बल लगे हुए हैं। बाहर एक बड़ा सा लॉन है और चारों तरफ ग्रीनरी है। मुंबई के शोरगुल से दूर ऐसी जगह रहने का मज़ा कुछ और ही होता होगा।
View this post on Instagram
बता दें कि बॉलीवुड की कुछ फ़िल्मों की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में की गई है। सफ़ेद दीवार, वुडेन फर्नीचर और लम्बी सीढ़ियों से बना यह पैलेस बेहद खूबसूरत है। इन डोर गेम खेलने के लिए पूल रूम भी है और बड़े बड़े सोफे के साथ दीवारों पर कई तस्वीरें भी फ्रेम की हुई हैं। इसका एक एक कोना किसी पेंटिंग से कम नज़र नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें: क्या इसी साल करने वाले हैं मोहित रैना शादी, पर मौनी रॉय के साथ नहीं
View this post on Instagram
सैफ और करीना दोनों ही फिलहाल बेटे तैमूर अली ख़ान के साथ मुंबई में रहते हैं और अपने अपने फ़िल्मी करियर को आगे बड़ा रहे हैं। जहाँ करीना जल्द ही करण जौहर की फ़िल्म 'तख़्त' में नज़र आने वाली हैं वहीं, सैफ वेब सीरीज़ के अलावा फ़िल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' की शूटिंग में लगे हुए हैं। तस्वीरें देखकर आप भी यही सोच रहे हैं न कि इस पैलेस के लिए ग्रैंड शब्द भी छोटा है।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।